
akshay and pm modi
बॉलीवुड कलाकारों ने मंगलवार को राजभवन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। इस मुलाकात में कई मुद्दों पर चर्चा हुई। यह मीटिंग सिनेमा के क्षेत्र में बेहतरी के लिए हुई। साथ ही मनोरजंन जगत के कई मुद्दों पर भी बातचीत हुई। अब इस मीटिंग को लेकर आलोचना भी हो रही है।
अक्षय कुमार के ट्वीट पर भड़की अभिनेत्री:
बता दें कि अक्षय कुमार ने मीटिंग के बाद एक ट्वीट किया था। इस ट्वीट पर अभिनेत्री दीया मिर्जा को गुस्सा आ गया। दरअसल बॉलीवुड कलाकारों के उस प्रतिनिधिमंडल में एक भी महिला नहीं थी। इसी बात को लेकर दीया मिर्जा का गुस्सा भड़क गया।
अभिनेत्री ने किया सवाल:
अक्षय कुमार के उस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए दीया मिर्जा ने लिखा,'अक्षय कुमार क्या इस बात की कोई वजह है कि मीटिंग में एक भी महिला नहीं है?' दीया के इस ट्वीट के बाद लोगों के कमेंट्स आना शुरू हो गए।
आए ऐसे कमेंट्स:
अभिनेत्री के इस ट्वीट की कुछ लोगों ने तारीफ की। कुछ ने दीया की हिम्मत की तारीफ की। वहीं कुछ लोगों ने उन्हें ही सीख देना शुरू कर दिया। कुछ ने पीएम मोदी से भी इस बारे में सवाल किया है।
Published on:
20 Dec 2018 04:00 pm

बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
