
sunny leone
मुंबई। बॉलीवुड की बेबी डॉल सनी लियोन का कहना है कि फनी स्क्रिप्ट के कारण उन्होंने 'मस्तीजादे' में काम किया है। सनी की फिल्म मस्तीजादे 29 जनवरी को प्रदर्शित होने जा रही है। वह मस्तीजादे को लेकर काफी उत्साहित हैं। सनी इस फिल्म में न केवल वे कॉमेडी कर रही हैं, बल्कि उनका डबल रोल भी है।
उनका कहना है कि उन्होंने मिलाप जावेरी की यह फिल्म केवल इसीलिए साइन की क्योंकि स्क्रिप्ट सुपर फनी थी जिसे सुनते ही उन्होंने हां कह दिया। पहले यह स्क्रिप्ट उनके पति डेनियल वेबर ने सुनी थी और वे भी चाहते थे कि यह फिल्म सनी जरूर करें। फिल्म की शूटिंग भी हंसी-मजाक के चलते पूरी हुई।
उन्होंने कहा कि सेट पर कभी भी बोझिल क्षण या बोरियत पास नहीं फटकी। सभी सेट पर रोजाना चुटकुले सुनाते, हंसी-मजाक करते और मस्ती-मस्ती में ही 'मस्तीजादे' पूरी हो गई। इस फिल्म में सनी लियोन के अलावा तुषार कपूर और वीरदास ने भी काम किया है।
Published on:
21 Jan 2016 07:52 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
