14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वरुन जल्द ही ‘जुड़वा-2’ की अभिनेत्रियों के नामों की घोषणा करेंगे

वरुण ने ट्वीट किया, हमने 'जुड़वा-2' में अभिनेत्रियों को अभी नहीं लिया है। आपके जश्न को रोकने के लिए मुझे माफ कीजिएगा। जल्द ही नामों की घोषणा की जाएगी।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Kamal Singh Rajpoot

Oct 28, 2016

Varun Dhawan

Varun Dhawan

मुंबई। वरुण धवन ने अगली फिल्म 'जुड़वा-2' में सिर्फ अभिनेत्रियों को लिए जाने की खबरों का खंडन किया है। अभिनेता ने कहा कि वह जल्द ही घोषणा करेंगे कि इस फिल्म में कौन-कौन हैं। वरुण ने ट्वीट किया, हमने 'जुड़वा-2' में अभिनेत्रियों को अभी नहीं लिया है। आपके जश्न को रोकने के लिए मुझे माफ कीजिएगा। जल्द ही नामों की घोषणा की जाएगी।"

इससे पहले मुख्य किरदार के लिए अभिनेत्री आलिया भट्ट को लिए जाने की खबरें आई थीं। 'जुड़वा-2' सलमान खान अभिनीत 1997 की सुपरहिट फिल्म 'जुड़वा' की सीक्वल है। इसका निर्देशन वरुण के पिता और मशहूर निर्माता डेविड धवन करेंगे।

इस फिल्म में हमे अभिनेता वरुण धवन मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। इस फिल्म की कहानी सलमान खान की 'जुड़वां' पर आधारित है और वरुण धवन सलमान का रोल निभाते नजर आएंगे। यह फिल्म 29 सितंबर, 2017 को रिलीज होने की उम्मीद है।



ये भी पढ़ें

image