लेकिन शाहरुख खान और दिलीप कुमार के रिश्ते पर सायरा बानो (Saira Banu) ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि ''शाहरुख खान की पहली फिल्म दिल आशना है के वक्त उनकी मुलाकात हुई थी। दिलीप साहब ने इस फिल्म का सेरेमोनियल क्लैप दिया था। शाहरुख और दिलीप कुमार के बाल एक जैसे हैं। जब भी मैं शाहरुख से मिलती हूं तो उनके बालों में उंगली फिराती हूं. सायरा कहती हैं कि हमारा बेटा होता तो शाहरुख जैसा होता।''
यह भी पढ़ें
जब जूही चावला को आमिर खान के रिश्तेदार ने किया था प्रपोज, एक्ट्रेस ने दिया था ऐसा जवाब
mp-img width="700" height="380" layout="responsive" class="img-responsive img-w855x450 mt-top mt-bottom" alt="shahrukh_dilip.jpg" src="https://new-img.patrika.com/upload/2022/01/13/shahrukh_dilip_7274313-m.jpg">लेकिन एक सबसे बड़ा सवाल जो सबके मन में आता है कि आखिर उनकी इतने करोड़ों की संपत्ति का मालिक कौन होगा। बता दें, दिलीप कुमार की मौत के बाद उनकी संपत्ति पर पूरा हक उनकी पत्नी सायरा बानो का होगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक दिलीप कुमार की संपत्ति कुल 6800 करोड़ के आसपास बताई जाती है। बताया जाता है कि जब दिलीप कुमार की मृत्यु हुई उस दौरान शाहरुख खान दुबई में थे लेकिन जैसे ही उन्हें इस खबर के बारे में पता चला तो वह तुरंत सारा काम छोड़कर अभिनेता के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए मुंबई पहुंचे। आपको बता दें शाहरुख खान ने 2013 में एक इंटरव्यू के दौरान कहा था, 'मैं जब केतन मेहता के साथ काम कर रहा था, तब मैंने एक बार उनके ऑफिस में दिलीप साहब की फोटो देखी थी। उस फोटो को देखकर मैंने कहा था कि ये तो मैं हूं। दिलीप साहब मेरे जैसे दिख रहे थे, या मैं कहूं कि मैं उनकी तरह दिख रहा था। लेकिन दिलीप साहब से मेरा रिश्ता इससे बढ़कर है। दिलीप साहब और सायरा जी ने हमेशा मुझे अपने बेटे जैसा प्यार दिया।' इसके साथ ही शाहरुख ने एक इंटरव्यू में कहा था कि मेरी मां (लतीफ फातिमा) मानती थीं कि मैं दिलीप साहब जैसा दिखता हूं।