नई दिल्ली। बॉलीवुड की इस चकाचौंध में बहुत कम ऐसे किस्मत वाले होते हैं जो पहली फ़िल्म से ही शोहरत की बुलंदियों में अपना ठिकाना बना लेते हैं। जी हां हम बात कर रहे हैं मशहूर ऐक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia Birthday) की, 8 जून, 1957 को बॉम्बे में डिंपल कपाड़िया का जन्म हुआ था. जिस समय उन्होने पहली (Dimple Kapadia Bobby) फिल्म बॉबी में काम किया उस समय वे टीनएजर थीं। लेकिन यहां उनके साथ किस्मत का अजीब खेल हुआ, फिल्म बॉबी के रिलीज से 6 महीने पहले ही डिंपल कपाड़िया(Dimple Kapadia Rajesh Khanna) ने राजेश खन्ना से शादी कर ली, दूसरी ओर अपनी पहली ही फिल्म के लिए डिंपल को बेस्ट एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवार्ड मिला। और फिल्म बॉबी सुपर डुपर हिट हुई।
कहा तो यह भी जाता है कि अपनी पहली फिल्म बॉबी की शूटिंग के दौरान डिंपल (dimple kapadia and rishi kapoor relation) और ऋषि कपूर एक-दूसरे के काफी करीब आने लगे थे, लेकिन ये रिश्ता ज्यादा दिन नहीं चला पाया और दोनों का ब्रेकअप हो गया। ब्रेकअप के बाद ही डिंपल की मुलाकात सुपरस्टार राजेश खन्ना से हुई। डिंपल (Dimple Khanna Rajesh Khanna Love story)भी राजेश खन्ना को काफी पसंद करने लगीं, राजेश खन्ना उस दौर के सुपरस्टार थे। दोनों में नजदीकिया बढ़ीं और साल 1973 में डिंपल ने उम्र में 15 साल बड़े राजेश खन्ना से शादी कर लीं।
कहा तो यह भी जाता है कि बॉबी की शूटिंग के वक्त ही डिंपल ने राजेश खन्ना से शादी करली थी और शादी के कुछ समय के बाद ही डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia pregnant ) प्रेगनेंट भी हो गई थीं। ऋषि कपूर ने एक ट्वीट के जरिए इस बात का खुलासा किया था कि जिस वक्त बॉबी की शूटिंग चल रही थी उस वक्त ट्विंकल खन्ना पेट में थीं।
हालांकि डिंपल और राजेश खन्ना की शादी ज्यादा दिन नहीं चल पाई और साल 1982 में डिंपल राजेश खन्ना से अलग हो गईं।दोनो के बीच आई तकरार की सबसे बड़ी वजह यह थी कि राजेश खन्ना डिम्पल को कैद में रखना चाहते थे वो नही चाहते थे कि उनकी पत्नी शादी के बाद भी फिल्मों में काम करें, और डिंपल को इस तरह से कैद की जिंदगी गुजारना नगावार रहा। वह फिल्मों में काम करना चाहती थीं, और इसी बात के चलते राजेश और डिंपल के रिश्ते के बीच दरार पड़ना शुरू हो गई।
इसके बाद डिंपल राजेश खन्ना से अलग होकर रहने लगी। अलग होने के बाद साल 1985 में डिंपल ने फिर एक बार फिल्मों में दमदार वापसी की। 12 साल बाद डिंपल ने रमेश सिप्पी की फिल्म ‘सागर’ में काम किया। और 1 दशक बाद फिल्म में काम करने की वजह से डिंपल बहुत नर्वस थीं, आलम यह था कि शूटिंग के वक्त वो कांप रही थीं। लेकिन निर्देशक रमेश सिप्पी के समझाने के बाद डिंपल ने बेहतरीन काम किया। इस फिल्म के लिए डिंपल को एक बार फिर सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का फिल्मफेयर पुरस्कार मिला। किस्मत का खेल भी निराला होता है, डिंपल की पहली फिल्म बॉबी सुपरहिट हुई थी। तो दूसरी पारी की पहली फ़िल्म सागर भी सुपर डुपर हिट हुई।