30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बॉलीवुड डायरेक्टर अनुभव सिन्हा ने लोगों से की अपील, रमजान में घर पर ही पढ़ें नमाज

बॉलीवुड डायरेक्टर अनुभव सिन्हा (Anubhav Sinha) ने लोगों से अपील की है कि नमाज घर पर ही पढ़ें।

less than 1 minute read
Google source verification
anubhav_sinha.jpg

नई दिल्ली: रमजान शुरू होने में बस कुछ ही वक्त बचा है। रमजान के मौके पर मुस्लिम समुदाय के लोग रोजे रखते हैं, कुरान पढ़ते हैं और इबादत करते हैं। लेकिन इस बार लॉकडाउन के चलते लोग मस्जिद नहीं जा पाएंगे। ऐसे में बॉलीवुड डायरेक्टर अनुभव सिन्हा (Anubhav Sinha) ने लोगों से अपील की है कि नमाज घर पर ही पढ़ें। साथ ही उन्होंने लोगों से कहा कि इस साल इफ्तारी और सेहरी घर पर ही करें।

अनुभव सिन्हा ने ट्वीट करते हुए लिखा- रमज़ान आ रहे हैं भाई लोग। इस साल सेहरी इफ़्तारी घर पे करने का। नमाज़ भी भी घर पे अदा करने का। रमज़ान तो महीना ही abstinence का है। Abstinence बोले तो ख़्वाहिशात को एकदम control में रखने का। क्या बोलती पब्लिक??? चलो रमज़ान मुबारक सबको। अनुभव सिन्हा का ये ट्वीट अब सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है।

आपको बता दें कि डायरेक्टर अनुभव सिन्हा सोशल मीडिया पर अपने ट्वीट को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं। वहीं बात करें उनकी फिल्मों की तो कुछ वक्त पहले उनकी फिल्म 'थप्पड़' रिलीज हुई थी। इस फिल्म में अभिनेत्री तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) ने मुख्य भूमिका निभाई थी। इस फिल्म को क्रिटिक्स द्वारा काफी सराहा गया। लेकिन बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म कुछ खास कमाल नहीं कर पाई।

Story Loader