
मोदी भक्तों ने अनुराग कश्यप की बेटी को दी 'रेप' की धमकी, फिल्ममेकर ने पीएम से ऐसे की शिकायत
बॉलीवुड डायरेक्टर Anurag Kashyap सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। उन्हें लेकर अक्सर खबरें सामने आती रहती हैं। हाल में लोकसभा चुनाव में BJP ने शानदार जीत हासिल की। इसपर अनुराग कश्यप ने सोशल मीडिया के जरिए मोदी को बधाई दी। लेकिन इस बधाई के दौरान उन्हें एक गंभीर बात उनसे शेयर की।
अनुराग कश्यप ने अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर पीएम नरेंद्र मोदी को जीत की बधाई देते हुए गुहार लगाई है कि वे उनके इन धमकाने वाले समर्थकों से कैसे निबटें। एक कथित मोदी समर्थक ने अनुराग कश्यप की बिटिया को इंस्टाग्राम पर रेप की धमकी दी है।
अनुराग कश्यप ने ट्वीट किया, 'डियर नरेंद्र मोदी सर, जीत के लिए बधाई और सबको साथ लेकर चलने के संदेश के लिए शुक्रिया। सर प्लीज हमें यह भी बताएं कि आपके इन फॉलोअर्स से कैसे सामना करें जो आपकी जीत का जश्न मेरी बेटी को इस तरह धमकाकर दे रहे हैं क्योंकि मेरे विचार आपके विरोध में रहते हैं।'
अब देखना होगा की इसपर पीएम का क्या जवाब आता है।
Published on:
24 May 2019 12:46 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
