8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिशा पाटनी बॉयफ्रेंड संग लिफ्ट में हुईं बेकाबू

Disha Patani : दिशा पाटनी अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड के साथ एक पार्टी में पहुंची। दिशा के हॉट लुक को देखकर कोई भी उनपर फिदा हो जाएगा। दिशा का यह लुक सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। दिशा (Disha Paatni) की जालीदार ड्रेस पर अटक सबकी निगाहें।

3 min read
Google source verification

image

Anju Chaudhary Bajpai

Dec 23, 2022

disha1.jpg

ब्लैक नेट कटआट ड्रेस में दिशा पटानी को देखकर कोई भी उनका दीवाना हो जाएगा। वेवी हेयर स्टाइल और सटल मेकअप में दिशा (Disha Paatni) बेहद हॉट दिख रही हैं। ब्लैक कलर की हाई हील्स के साथ दिशा ने कंपलीट किया अपना सेक्सी लुक।यह भी पढ़ें : उर्फी जावेद की इन हॉट ड्रेसेस की वजह से पुलिस आई थी, देखिए फोटो

disha2.jpg

Disha Patani With Boyfriend Aleksandar Alex : सूत्रों की मानें तो एक्ट्रेस दिशा पाटनी इस बार बाथरूम की जगह अपने नए बॉयफ्रेंड एलेक्जेंडर एलेक्स संग लिफ्ट में बेकाबू होती नजर आईं। दोनों को एकसाथ ब्लैक कलर की ड्रेस में पार्टी में स्पॉट किए गए। ब्लैक ड्रेस में दिशा को देखकर कोई भी उनपर लट्टू हो जाएगा। सूत्रों की मानें तो दिशा और एलेक्जेंडर लिव इन में रह रहें हैं।यह भी पढ़ें : COVID के बढ़ते केस पर Sonu Sood ने बताया मोबाइल नंबर...

disha3.jpg

टाइगर श्रॉफ से ब्रेकअप के बाद से ही दिशा अपने नए रिलेशनशिप को लेकर चर्चाओं में रहती हैं। दिशा पटानी को उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड एलेक्जेंडर एलेक्स के साथ अक्सर स्पॉट किया जाता है। (Disha Patani Boyfriend Aleksandar Alex Ilic)यह भी पढ़ें : नाती को दुलारती नजर आईं नीता अंबानी

disha4.jpg

दिशा पाटनी (DishaPaatni) अपनी फिल्मों से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं। टाइगर श्रॉफ से ब्रेकअप के बाद दिशा पटानी की लव लाइफ इन दिनों खूब चर्चा में है। अक्सर दिशा अपने बॉयफ्रेंड (Aleksandar Alex Ilic) संग फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। कभी बाथरूम वीडियो शेयर करती हैं तो कभी लिफ्ट के वीडियो।यह भी पढ़ें : उर्फी जावेद के अबतक के सबसे हॉट एंड बोल्ड लुक

disha5.jpg

जालीदार ब्लैक ड्रेस में दिशा पटानी (Disha Patani) बेहद ही हॉट दिखीं। दिशा पटानी इन दिनों अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड एलेक्जेंडर एलेक्स के साथ ट्विनिंग ड्रेस में नजर आती हैं। दिशा और उनके बॉयफ्रेंड दोनों अक्सर वेकेशन पर भी साथ जाते हैं।यह भी पढ़ें : शीजान खान की सीक्रेट गर्लफ्रेंड कौन है, क्या इसलिए की थी Tunisha Sharma ने आत्महत्या?

disha6.jpg

(Disha Patani Rumoured Boyfriend Aleksandar Alex Ilic) आपको बता दें कि 22 दिसंबर को मोहित राय की पार्टी में दिशा पटानी और उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड एलेक्जेंडर एलेक्स एकसाथ पहुंचे। फैंस को इन दोनों की जोड़ी काफी अच्छी लग रही हैं।यह भी पढ़ें : सिजलिंग डांस करती दिखीं उर्फी जावेद

disha8.jpg

इस पार्टी में दिशा पटानी और उनके बॉयफ्रेंड एलेक्जेंडर एलेक्स ब्लैक कलर की ड्रेस में एकसाथ शिरकत की। (Disha paatni) दिशा पटानी ने फ्रंट कट ब्लैक बोल्ड ड्रेस पहनी थी, जिसमें वह काफी हॉट एंड बोल्ड देख रही थीं।यह भी पढ़ें : टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा की जिंदगी का लास्ट वीडियो

disha7.jpg

यह भी पढ़ें : हिमांशी खुराना की नाक से निकला खून, हालत गंभीर (Disha Patani) दिशा पाटनी अक्सर अपने बिकिनी लुक को लेकर सुर्खियों में बनी रहती है। उनका लुक आते ही इंटरनेट पर बवाल मटा देता है। यह भी पढ़ें : उर्फी जावेद का हॉट फोटोशूट