29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टाइगर को भुला ये किसके साथ वैलेंटाइन डे मना रही हैं दिशा पाटनी? तस्वीरें हुई वायरल

सालों से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं Disha Patni और Tiger shroff Valentine's Day पर साथ नहीं हैं Disha Patni और Tiger shroff

2 min read
Google source verification

image

Vivhav Shukla

Feb 14, 2020

disha_patni_is_celebrating_valentines_day_with_team_malang.jpg

नई दिल्ली। बॉलीवुड टाइगर श्रॉफ (Tiger shroff ) और दिशा पाटनी (Disha Patni) ने भले ही अपने रिश्ते के बारे में कभी खुलकर बात नहीं की है सभी जानते हैं कि दोनों एक दूसरे से कितना प्यार करते हैं। दोनों की तस्वीरें आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है। इन तस्वीरों में दोनों की केमेस्ट्री साफ झलकती है।लेकिन आज यानी आज वैलेंटाइन डे (Valentine's Day) के मौके पर दोनों एक दूसरे के साथ नहीं हैं। दिशा पाटनी अपने प्यार को छोड़ किसी और के साथ अपना वैलेंटाइन (Valentine) मना रही हैं।

अनुराग कश्यप ने गृह मंत्री अमित शाह पर कसा तंज, कहा- याद रखना क्या कहा है

दरअसल, कुछ देर पहले ही दिशा (Disha Patni) ने सोशल मीडिया पर अपनी एक फोटो साझा की हैं। इस तस्वीर में उनके साथ कई लोग नजर आ रहे हैं। लेकिन टाइगर का कोई अता पता नहीं है। तस्वीर में साफ दिख रहा कि दिशा पाटनी टाइगर श्रॉफ के साथ नहीं बल्कि फिल्म मलंग (Malang) की अपनी टीम के साथ वैलेंटाइन (Valentine's Day) मना रही हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए दिशा ने लिखा है कि मेरे पसंदीदा लोगों के साथ मेरा वैलेंटाइन डे। वहीं तस्वीर के सामने आने के बाद फैंस दिशा से पूछ रहे हैं कि टाइगर किधर है?

मलाइका अरोड़ा को एयरपोर्ट पर इस बात पर आया गुस्सा, जानें क्या थी वजह

बता दें हाल ही में दिशा पाटनी (Disha Patni) ने बताया था कि आज तक उन्हें किसी भी लड़के ने प्रपोज नहीं किया है। मैं स्कूल में टॉमबॉय थी।दिशा पाटनी ने कहा था कि मेरे पिता पुलिस में थे उनके डर के चलते किसी ने स्कूल में मुझे प्रपोज नहीं किया। और मैं किसी पार्टी में नहीं जाती थी तो वहां भी कोई नहीं मिला। दिशा ने कहा था कि मेरी लाइफ काफी दुख भरी रही है।'