
नई दिल्ली। बॉलीवुड टाइगर श्रॉफ (Tiger shroff ) और दिशा पाटनी (Disha Patni) ने भले ही अपने रिश्ते के बारे में कभी खुलकर बात नहीं की है सभी जानते हैं कि दोनों एक दूसरे से कितना प्यार करते हैं। दोनों की तस्वीरें आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है। इन तस्वीरों में दोनों की केमेस्ट्री साफ झलकती है।लेकिन आज यानी आज वैलेंटाइन डे (Valentine's Day) के मौके पर दोनों एक दूसरे के साथ नहीं हैं। दिशा पाटनी अपने प्यार को छोड़ किसी और के साथ अपना वैलेंटाइन (Valentine) मना रही हैं।
View this post on Instagramvalentine’s day with my best people❤️❤️#malang❤️
A post shared by disha patani (paatni) (@dishapatani) on
दरअसल, कुछ देर पहले ही दिशा (Disha Patni) ने सोशल मीडिया पर अपनी एक फोटो साझा की हैं। इस तस्वीर में उनके साथ कई लोग नजर आ रहे हैं। लेकिन टाइगर का कोई अता पता नहीं है। तस्वीर में साफ दिख रहा कि दिशा पाटनी टाइगर श्रॉफ के साथ नहीं बल्कि फिल्म मलंग (Malang) की अपनी टीम के साथ वैलेंटाइन (Valentine's Day) मना रही हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए दिशा ने लिखा है कि मेरे पसंदीदा लोगों के साथ मेरा वैलेंटाइन डे। वहीं तस्वीर के सामने आने के बाद फैंस दिशा से पूछ रहे हैं कि टाइगर किधर है?
View this post on Instagram#HuiMalang out today @anilskapoor @adityaroykapur @khemster2 @mohitsuri
A post shared by disha patani (paatni) (@dishapatani) on
बता दें हाल ही में दिशा पाटनी (Disha Patni) ने बताया था कि आज तक उन्हें किसी भी लड़के ने प्रपोज नहीं किया है। मैं स्कूल में टॉमबॉय थी।दिशा पाटनी ने कहा था कि मेरे पिता पुलिस में थे उनके डर के चलते किसी ने स्कूल में मुझे प्रपोज नहीं किया। और मैं किसी पार्टी में नहीं जाती थी तो वहां भी कोई नहीं मिला। दिशा ने कहा था कि मेरी लाइफ काफी दुख भरी रही है।'
Published on:
14 Feb 2020 11:37 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
