10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘रेड लाइट एरिया’ में फंस गई थी बॉलीवुड की ये फेमस एक्ट्रेस, भागकर बचाई थी जान

Divya Dutta: ‘वीर जारा’ की एक्ट्रेस दिव्या दत्ता ने खुद को लेकर खुलासा किया है कि वह रेड लाइट एरिया में फंस गई थी जहां प्रॉस्टिट्यूट भी उनके पीछे भागे थे।

2 min read
Google source verification
Divya Dutta was trapped in red light area

Divya Dutta

Divya Dutta: बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस में से एक रही दिव्या दत्ता ने खुद को लेकर खुलासा किया कि वह विदेश में रेड लाइट एरिया में जाकर फंस गई थीं। जहां उनकी जान भी खतरे में आ गई थी। ऐसा क्या हुआ था एक्ट्रेस के साथ आईये जानते हैं…

दिव्या दत्ता ने रेड लाइट एरिया पर किया था खुलासा

2005 को याद करते हुए दिव्या दत्ता ने अपनी जिंदगी की मुश्किलों को लेकर खुलासा किया था। उन्होंने बताया कि आज भी जब मैं उस रेड लाइट एरिया को याद करती हूं कि मैं कैसे उसमें फंस गई थी तो मैं सहम जाती हूं। दिव्या दत्ता ने बताया कि यह घटना नीदरलैंड की है। वह अपनी मां के साथ एम्सटर्डम में आयोजित आईफा अवॉर्ड्स इवेंट में शामिल होने के लिए गई थीं। इवेंट खत्म होने के बाद वह अपनी मां के साथ शहर देखने के लिए निकल गईं। इस दौरान घूमते हुए कब रेड लाइट एरिया में पहुंच गई, उन्हें खुद समझ नहीं आया।

प्रोस्टिट्यूट्स ने हमें घेर लिया था

दिव्या दत्ता ने आगे कहा, "मैं और मेरी मां रेड लाइट एरिया में खड़े होकर फोटो क्लिक करवाने लगे। जबकि वहां फोटोग्राफी प्रतिबंधित थी। ऐसे में वहां प्रोस्टिट्यूट्स आ गईं और उन्होंने मुझे और मेरी मां को घेर लिया। मुझे समझ नहीं आ रहा था कि क्या करें और क्या न करें। हम वहां से भागने लगे तो प्रोस्टिट्यूट्स भी हमारे पीछे भागे ताकि वह हमें पकड़ सकें, लेकिन जैसे तैसे भागकर वहां से हमने अपनी जान बचाई थी।”

दिव्या दत्ता है बॉलीवुड के फेमस एक्ट्रेस में एक

बता दें, दिव्या दत्ता के बारे में कहा जाता है कि वह जिस फिल्म में होती हैं, उस फिल्म का कद अपने आप बढ़ जाता है। वह शाहरुख खान, सलमान खान से लेकर अमिताभ बच्चन, इरफान खान, ऋषि कपूर जैसे बड़े और बेहतरीन एक्टर्स के साथ काम कर चुकी हैं। दिव्या दत्ता फिल्म ‘वीर-जारा’, ‘इरादा’, ‘ब्लैकमेल’, ‘बदलापुर’, ;भाग मिल्खा भाग’, ‘स्पेशल 26’, ‘हीरोइन’, ‘दिल्ली 6’, ‘उमराव जान’, ‘लुटेरा’,’चॉक एंड डस्टर’, ‘मंटो’, ‘फन्ने खां’, छावा और ‘इरादा’ जैसी शानदार फिल्मों में काम कर चुकी हैं और दर्शकों का दिल भी जीत चुकी हैं।”

दिव्या दत्ता को मिल चुके हैं कई अवॉर्ड

दिव्या दत्ता को अपनी जबरदस्त एक्टिंग के लिए दर्जनों अवॉर्ड मिल चुके हैं। 2018 में उन्होंने फिल्‍म इरादा के लिए बेस्‍ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड अपने नाम किया था। इससे पहले वह दो बार जी सिने अवॉर्ड, 2 बार आईफा अवॉर्ड भी जीत चुकी हैं।