
Bade Miyan Chote Miyan
Bade Miyan Chote Miyan Poster: 2023 में अक्षय कुमार ने बैक-टू-बैक फिल्में रिलीज की थीं जिनमें कुछ चलीं तो कुछ ने निराश किया। लेकिन अक्षय हिम्मत नहीं हारे और नए साल के साथ उन्होंने धमाका कर दिया।
अक्षय ने अपनी नई मूवी 'बड़े मियां छोटे मियां' का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज किया है। आपको बता दें कि अक्षय फिर एक बार एक्शन अवतार में लौट आए हैं। 'बड़े मियां छोटे मियां' में अक्षय की जोड़ी एक्शन स्टार टाइगर श्रॉफ के साथ है।
मिलेगा एक्शन का डबल डोज
अक्षय कुमार ने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ के पोस्टर की झलक दिखाई है। इसमें देखा जा सकता है कि अक्षय कुमार के साथ टाइगर श्रॉफ भी दमदार लुक में नजर आ रहे हैं। जारी हुए इस पोस्टर में अक्षय कुमार ब्लैक टी शर्ट के ऊपर बुलेटप्रूफ जैकेट पहने हुए दिखाई दे रहे हैं।
उनके दोनों हाथों में दो गन है। वहीं टाइगर श्रॉफ ने मस्कुलर बॉडी फ्लॉन्ट किया है और हाथ में गन पकड़े नजर आ रहे हैं। पोस्टर से साफ पता चल रहा है कि है कि ‘बड़े मियां छोटे मियां’ में एक्शन का डबल डोज मिलने वाला है।
अप्रैल में रिलीज होगी 'बड़े मियां छोटे मियां'
मूवी में सोनाक्षी सिन्हा और पृथ्वीराज सुकुमारन भी नजर आएंगे। ऐसा पहली बार होगा जब टाइगर श्रॉफ किसी फिल्म में अक्षय के साथ नजर आएंगे। आपको बता दें कि ये मूवी ईद के मौके पर अप्रैल 2024 में रिलीज होगी। मूवी की खास बात ये है कि इसकी शूटिंग इंडिया के अलावा स्कॉटलैंड, यूएई और लंदन में हुई है।
Published on:
21 Jan 2024 06:11 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
