28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘डंकी’ के ट्रेलर ने तोड़ा ‘सलार’ का रिकॉर्ड, शाहरुख की फिल्म ने रिलीज से पहले बनाया भौकाल

Dunki Vs Salaar: शाहरुख खान और प्रभास की फिल्में थिएटर्स में एक-दूसरे के साथ क्लैश होने के लिए तैयार हैं।

2 min read
Google source verification
dunki_trailer_broke_the_record_of_prabhash_salaar_shahrukh_khan_film_created_again_history.jpg

'डंकी' के ट्रेलर ने 'सलार' को पछाड़कर बनाया रिकॉर्ड

Dunki Vs Salaar: राजकुमार हिरानी के डायरेक्शन बनी फिल्म 'डंकी' 21 दिसंबर को थिएटर्स में रिलीज होने के लिए तैयार है। राजकुमार हिरानी के साथ शाहरुख खान की यह पहली फिल्म है। इसके ठीक एक दिन बाद प्रभास की 'सलार' भी बड़े पर्दे रिलीज होने वाली है। दोनों फिल्मों में बॉक्स ऑफिस पर तगड़ा घमासान होने वाला है लेकिन फिल्मों के रिलीज से पहले ही क्लैश का तगड़ा माहौल बनाना शुरू है। इस क्लैश में शाहरुख की फिल्म फिलहाल आगे नजर आ रही है।

मंगलवार को 'डंकी' के मेकर्स ने इसका ट्रेलर फैन्स के साथ शेयर किया, जिसे जनता काफी पसंद कर रही है। इस साल शाहरुख खान तीसरी बार बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं। जनता, 'डंकी' का ट्रेलर खूब एन्जॉय कर रही है। शाहरुख खान की ‘डंकी’ ने एक नया और बड़ा रिकॉर्ड बनाया है।

ट्रेलर की टक्कर में आगे निकली 'डंकी'
24 घंटे पूरे होने से पहले ही 'डंकी' के ट्रेलर पर 58 मिलियन से ज्यादा व्यूज आ गए। शाहरुख की फिल्म का ट्रेलर, अब हिंदी में पहले 24 घंटे में सबसे ज्यादा देखा गया हिंदी फिल्म ट्रेलर बन गया है। वहीं प्रभास की फिल्म 'सलार' का ट्रेलर कुछ दिन पहले ही सामने आया था। 'सलार' के हिंदी ट्रेलर को पहले 24 घंटे में 57 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिले। प्रभास की फिल्म ने एक नया रिकॉर्ड बनाया और 'सलार' का ट्रेलर, यूट्यूब पर सबसे ज्यादा देखा गया हिंदी फिल्म ट्रेलर बन गया। लेकिन अब 'डंकी' के ट्रेलर ने इसका रिकॉर्ड तोड़ डाला है।

प्रशांत नील हैं 'सलार' के डायरेक्टर
KGF 2 जैसी शानदार गैंगस्टर फिल्म बना चुके डायरेक्टर प्रशांत नील, 'सलार' के डायरेक्टर हैं। ट्रेलर में दिखा कि वो पर्दे पर किस तरह का डार्क और वायलेंट कहानी लेकर आ रहे हैं। ये उन प्रोजेक्ट्स में से है जिनका इंतजार फिल्म फैन्स को इस साल की शुरुआत से था। इसलिए ट्रेलर आया, तो यूट्यूब पर फैन्स ने दिल खोलकर 'सलार' का ट्रेलर देखा।

हिंदी फिल्मों के सबसे अधिक देखे गए ट्रेलर
'सलार' से पहले भी सबसे अधिक देखा गया हिंदी फिल्म ट्रेलर प्रभास के ही नाम था। उनकी फिल्म 'आदिपुरुष' का ट्रेलर पहले 24 घंटे में 52 मिलियन से अधिक लोगों ने देखा था। 'डंकी' और 'सलार' के बाद अब 'आदिपुरुष' तीसरे नंबर पर है। इन फिल्मों के बाद सबसे अधिक देखे गए हिंदी ट्रेलर रणबीर कपूर के नाम हैं। इस साल आई उनकी दोनों फिल्मों के ट्रेलर इस लिस्ट में चौथे और पांचवे नंबर पर आते हैं। उनकी फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' का ट्रेलर, पहले 24 घंटे में 50.96 मिलियन व्यूज लेकर आया था।


यह भी पढ़ें: Animal के एक सीन से ये एक्ट्रेस रातों रात हुई फेमस, 7 दिन से गूगल पर काट रही बवाल

जबकि ब्लॉकबस्टर होने जा रही 'एनिमल' के ट्रेलर पर 25 घंटे में 50.60 मिलियन व्यूज थे। 'डंकी' और 'सलार' के क्लैश का दमदार आरंभ हो चुका है। दोनों फिल्मों के ट्रेलर आ चुके हैं और जनता इन्हें आजमा रही है। जल्द ही दोनों फिल्मों की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो जाएगी। अब नजरें इस बात पर रहेंगी कि दोनों में से कौन सी फिल्म जनता को ज्यादा पसंद आती है।