
Dunki vs Salaar Advance Booking: शाहरुख खान की साल 2023 की तीसरी फिल्म डंकी और प्रभास की मचअवेटेड फिल्मों में से एक सालार 21 और 22 दिसंबर को रिलीज होगी। एडवांस बुकिंग के मामले में दोनों फिल्मों के बीच तगड़ी टक्कर भी देखने को मिल रही है। इसी बीच बुक माय शो (Book My Show) के डंकी और सालार के पहले 24 घंटों में बेची गई टिकट का आंकड़ा सामने आ गया हैं।
सालार VS डंकी
एडवांस बुकिंग टिकट के आंकड़ों अनुसार सालार,शाहरुख खान की डंकी से कई गुना आगे निकल गई है। दरअसल, सालार की 24 घंटों में 37.76K टिकटें बुक माय शो पर बिकीगई हैं और अभी भी बुकिंग जारी है। जबकि डंकी की 28.53K टिकट बिकी हैं। यह आंकड़ा केवल एक प्लेटफ़ॉर्म बुक माय शो (Book My Show) का ही है। 24 घंटो में दोनों ही फिल्मों की ताबड़तोड़ बुकिंग जारी है। सालार ने 24 घंटों में कुल 51 हजार से ज्यादा टिकटें बेची हैं। जिसके चलते 1.48 करोड़ का बिजनेस हुआ है। जबकि डंकी 1.24 करोड़ एडवांस बुकिंग के मामले में कमा पाई है।
Published on:
17 Dec 2023 11:32 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
