7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लाख कोशिश करने के बाद भी Ekta Kapoor नहीं कंसीव कर पाई थी बेबी, सरोगेसी से बनी एक बेटे की मां

एकता कपूर ( Ekta Kapoor ) के बेटे रवि ( Ravie ) हुए दो साल के तीन साल पहले कर रही थीं मां बनने की कोशिश सरोगेसी के माध्यम से बनी बेटे की मां मामा तुषार कपूर ( Tussar Kapoor ) और करण जौहर ( Karan Johar ) ने भी दी बधाई

less than 1 minute read
Google source verification
Ekta Kapoor Becomes Son Mother Through Surrogacy

Ekta Kapoor Becomes Son Mother Through Surrogacy

नई दिल्ली। बॉलीवुड की मशहूर प्रोड्यूसर और टीवी डायरेक्टर एकता कपूर ने बीते दिन अपने बेटे रवि कपूर का दूसरा जन्मदिन बड़े ही धूमधाम से मनाया। बेटे के स्पेशल डे पर एकता ने बड़े ही खास अंदाज में बेटे को विश किया। यही नहीं उनके लिए घर पर एक बड़ी पार्टी का भी सेलिब्रेशन रखा। एकता ने बड़े ही खूबसूरत अंदाज में बेटे को विश किया। लेकिन क्या आप जानते हैं कि बिना शादी के मां कैसे बन गई हैं।

यह भी पढ़ें- प्रेग्नेंट Anita Hassanandani ने कराया फोटोशूट, पति संग फ्लॉन्ट किया बेबी बंप

खबरों की मानें तो कहा जाता है कि 43 साल की एकता कपूर बिना शादी किए काफी लंबे समय से बेबी कंसीव करने की कोशिश कर रही थीें। उन्होंने कई डॉक्टर्स से भी जांच करवाई जिसके बाद उन्हें डॉक्टर ने सरोगेसी के माध्यम से मां बनने की सलाह दी। जिसके बाद एकता ने सरोगेसी के जरिए मां बनने का फैसला लिया। 27 जनवरी 2019 में एकता एक बेटे की मां बनीं।

वैसे आपको बता दें एकता ही नहीं बल्कि उनके भाई तुषार कपूर भी 39 साल में सरोगेसी के माध्यम से पिता बने हैं। उनके बेटे का जन्म मुंबई के जसलोक हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में हुआ था। तुषार ने पिता बनने पर बताया था कि 'पिता बनने पर वह बहुत खुश हैं। अब वह उनकी जिंदगी में खुशियां लाएगा। भगवान की कृपा और डॉक्टरों की बेहतरीन टीम की मदद से अब ऐसे लोग भी पेरेंट्स बन सकते हैं जो सिंगल हैं।'