
xxx
मुंबई। एकता कपूर की अपकमिंग इरोटिक थ्रिलर "ट्रिपल एक्स" को लेकर इन दिनों काफी चर्चा है। हाल ही खबर आई थी कि फिल्म में सनी लियोनी की जगह अब कैलेंडर गर्ल कियारा दत्त ने ले ली है।
अब खबर है कि फिल्म के लिए तीन और नए चेहरे फाइनल किए गए हैं, जिन्हें एकता के क्लॉज से कोई प्रॉब्लम नहीं है। फिल्म के लिए प्रियंसा तालुकदार, अपर्णा बाजपेयी और अपर्णा शर्मा को तीन डिफरेंट स्टोरीज कि लिए साइन किया गया है।
इनमें से अपर्णा बाजपेयी 2013 में आई "हॉरर स्टोरी" में नजर आ चुकी हैं, वहीं मॉडल रह चुकीं प्रियंसा "साथ निभाना साथिया" फेम एक्टर आशीष के साथ लव अफेयर को लेकर चर्चा में रही हैं। उधर, अपर्णा शर्मा मिस इंडिया फाइनलिस्ट रह चुकी हैं। प्रियंसा ने अपने रोल की पुष्टि करते हुए कहा है, "यह सही है कि मैंने यह फिल्म साइन की है। इसमें मैं एक महत्वपूर्ण रोल में नजर आऊंगी।"
गौरतलब है कि इस सैक्स थ्रिलर के लिए एकता अपने स्टार्स से न्यूडिटी क्लॉज साइन करवा रही हैं, जिसके तहत सैक्स सीन और बोल्ड डायलॉग बोलने के अपने कमिटमेंट से एक्टर्स पीछे नहीं हट सकते हैं।
Published on:
29 Apr 2015 08:57 am

बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
