Esha And Bharat: ईशा देओल और अपने एक्स हसबैंड भरत तख्तानी के साथ कैमरे में स्पॉट हुई है। जो सोशल पर काफी वायरल हो रहा है…
Esha Deol and x-husband Bharat: बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा देओल हाल में अपने एक्स हसबैंड भरत तख्तानी के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आईं है। बता दें कि इन दोनो को फरवरी 2024 में अलग होने के बाद ये पहली बार था कि दोनों को एक साथ पब्लिक में एक बार फिर देखा गया है।
बता दें कि सोशल मीडिया पर ईशा और भरत की वीडियो वायरल हो रही है। जिसमें दोनों एक ही गाड़ी में एयरपोर्ट पहुंचे है और सबसे पहले भरत गाड़ी से उतरे और चुपचाप अपना सामान उठाकर आगे की ओर बढ़ गए। इसके साथ ही ईशा थोड़ी देर बाद उतरीं ग्रेसफुल अंदाज़ में मीडिया को देखकर मुस्कराईं और पोज भी दिया। जब फोटोग्राफर्स ने दोनों को एक साथ कैप्चर करने की कोशिश की, तो भरत कैमरे से बचते नजर आए और जल्दी-जल्दी अंदर चले गए। इसके बाद ईशा भी उनके पास चली गईं और दोनों एयरपोर्ट के अंदर चले गए। बता दें कि इस एयरपोर्ट मोमेंट ने फैंस को हैरान कर दिया है।
इसके साथ ही ईशा देओल ने फादर्स डे पर एक फैमिली फोटो भी शेयर की थी। जिसमें वो अपने पापा धर्मेंद्र और भरत के साथ दिख रही थीं। इससे ये क्लियर हो रहा है कि अलग होने के बाद भी ईशा और भरत के बीच एक-दूसरे लिए रिस्पेक्ट हैं और दोनो अपने बच्चों के लिए साथ मिलकर जिम्मेदारी निभा रहे हैं। दरअसल ईशा और भरत की शादी 29 जून 2012 को हुई थी और उनकी दो बेटियां हैं राध्या और मिराया। बता दें कि अलग होने के बाद भी दोनों अपनी बेटियों की परवरिश मिलकर कर रहे हैं।