
esha gupta hot dance video with sandeep khosla goes viral
बॉलीवुड की हसीन अदाकारा ईशा गुप्ता सोशल मीडिया पर अपनी हॅाट तस्वीरों को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं। वह इंस्टाग्राम पर लगातार अपडेट्स देती रहती हैं। हाल में एक्ट्रेस ने एक डांस वीडियो डाला जो अब काफी वायरल हो रहा है।
View this post on InstagramDance dance dance @nikhilthampi 😂
A post shared by Esha Gupta (@egupta) on
इस डांस वीडियो में ईशा फैशन डिजाइनर संदीप खोसला के साथ कोजी होकर डांस कर रही हैं। दोनों ने वीडियो में एक दूसरे को हग किया हुआ है, और मस्त होकर डांस कर रहे हैं।
बता दें ये वीडियो संदीप खोसला की डांस पार्टी का है। पार्टी के दौरान एक्ट्रेस ने साड़ी पहनी हुई थी। साथ ही उन्होंने बैकलैस ब्लाउज पहना हुआ था जो काफी हॅाट लग रहा था।
दिवाली की इस पार्टी में काफी सेलेब्स ने शिरकत की थी। बता दें ईशा के इंस्टाग्राम पर कई फॅालोअर्स हैं। वह अक्सर अपनी बिकनी फोटोज को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं। गौरतलब है कि एक्ट्रेस 'जन्नत2', 'हमशकल्स', 'राज 3डी' जैसी कई फिल्मों नजर आ चुकी हैं।

Published on:
17 Nov 2018 11:09 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
