
जी हां, खबरों के मुताबिक आजकल अधूना डिनो मोरिया के भाई निकोल मोरिया को डेट कर रही हैं। हाल में अधूना ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वे डिनो मोरिया के भाई निकोल मोरिया के साथ नजर आ रही हैं।

बता दें अधूना और निकोल ने कुछ वक्त पहले इंडिया की फर्स्ट ऐमचुर फुटबॉल लीग जॉइन की थी। उस दौरान भी दोनों को कई बार साथ देखा गया।

इस तस्वीर को डालकर उन्होंने कैप्शन में लिखा,'Saltnpepper hair is so sexy।'

बता दें निकोल अधूना से 16 साल छोटे हैं। निकोल की उम्र 35 साल है वहीं अधूना 51 साल की हैं।

कुछ महीने पहले अधूना ने एक कविता पोस्ट की थी जिसमें उन्होंने लिखा था,' मेरे बच्चों के पिता एक अच्छे इंसान हैं और मेरा प्रेमी एक सहनशील व्यक्ति।'