scriptबुरे फंसे फरहान अख्तर, पहले गलत ट्वीट पर लोगों ने सुनाई खरी-खोटी , अब सफाई देने पर दोबारा लगी क्लास | farhan akhtar gave clarification on wrong tweet | Patrika News
बॉलीवुड

बुरे फंसे फरहान अख्तर, पहले गलत ट्वीट पर लोगों ने सुनाई खरी-खोटी , अब सफाई देने पर दोबारा लगी क्लास

दरअसल भोपाल में चुनाव 12 मई को संपन्न हो गया था लेकिन फरहान अख्तर ने वहां के लोगों से 19 मई को मतदान करने की अपील की।

मुंबईMay 20, 2019 / 12:00 pm

Amit Singh

farhan-akhtar-gave-clarification-on-wrong-tweet

farhan-akhtar-gave-clarification-on-wrong-tweet

महीनों चले लंबे चुनाव के बाद अब सबकी नजरें चुनावी नतीजों पर टिकी है। सबकों के सभी तबकों में इसे लेकर क्रेज देखा जा रहा है। बॉलीवुड भी इससे पीछे नहीं है। सेलेब्स ने भी पूरे चुनाव के दौरान अपने-अपने तरीके से लोकतंत्र के पर्व में अपना योगदान दिया। हालांकि कुछ इसके चलते ट्रोलर्स के निशाने पर भी आ गए। हाल में फरहान अख्तर ने भोपाल के लोगों से मतदान करने की अपील की। लेकिन इस बीच वह तारीख को लेकर गलती कर गए। दरअसल भोपाल में चुनाव 12 मई को संपन्न हो गया था लेकिन उन्होंने वहां के लोगों से 19 मई को मतदान करने की अपील की।

farhan-akhtar-gave-clarification-on-wrong-tweet

इस ट्वीट के बाद ही फरहान लोगों के निशाने पर आ गए। लोगों ने उन्हें जमकर खरी-खोटी सुनाई। जिसके बाद अब फरहान अख्तर ने सफाई दी है।

https://twitter.com/hashtag/priorities?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

फरहान अख्तर ने ट्वीट करते हुए लिखा, हमने तारीख गलत समझी तो गला पकड़ लिया,जिसने इतिहास गलत समझा उसे गले लगा रहे हो #priorities फरहान ने इस ट्वीट का मतलब निकाला जा रहा है कि उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधा है। जिसके बाद कमेंट बॉक्स में लोग उनपर तीखे कमेंट करने लगे।

 

Home / Entertainment / Bollywood / बुरे फंसे फरहान अख्तर, पहले गलत ट्वीट पर लोगों ने सुनाई खरी-खोटी , अब सफाई देने पर दोबारा लगी क्लास

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो