29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

करीना से लेकर मिशेल ओबामा तक Bibhu Mohapatra के डिजाइनर कपड़ों की हैं कायल

करीना कपूर ने अपनी ननद और एक्ट्रेस सोहा अली खान की ऑटोबायोग्राफी के लॉन्च के दौरान जो ड्रेस पहनी थी वो फैशन डिजाइनर Bibhu ने ही डिजाइन की थी।

3 min read
Google source verification
fashion designer bibhu mohapatra

fashion designer bibhu mohapatra

देश हो या फिर विदेश आज Bibhu Mohapatra के डिजाइन किए हए कपड़े हर जगह पसंद किए जाते हैं। वहीं बॉलीवुड से लेकर मिशेल ओबामा तक उनके डिजाइन किए हुए कपड़ों की कायल हैं।
Bibhu मोहापात्रा का जन्म ओडिशा के राउरकेला में 7 जून 1972 को हुआ था। Bibhu अब पूरी तरह से न्यूयॉर्क में बस चुके हैं। वो न्यूयॉर्क से ही अपने डिजाइनिंग के काम को आगे बढ़ा रहे हैं। Bibhu एक फैशन डिजाइनर और पोशाक डिजाइनर के तौर पर जाने जाते हैं।

Bibhu ने कई प्रतिष्ठित मैगजीन के लिए अपने डिजाइन दिए हैं। जिसमें डीएनए, न्यूयॉर्क पत्रिका, समय, फोर्ब्स, वॉल स्ट्रीट जर्नल, मैरी क्लेयर, गोथम मैगज़ीन, वोग, जे शामिल है। बिभु ने मेंडल के स्प्रिंग कलेक्शन 2008 के डिजाइन देने के बाद ही जेंडर मेंडेल से इस्तीफा दे दिया था। उनके इस्तीफा देने के पीछे सबसे बड़ी वजह अपना पहला खुद का लेबल Bibhu Mohapatra purple label को शुरू करना था। तब से, उन्होंने न्यूयॉर्क, मुंबई, फ्रैंकफर्ट, बीजिंग, और नई दिल्ली में अपने नाम के तहत लक्जरी ड्रेस तैयार किए। उनका संग्रह न्यूयॉर्क में बर्गडोफ गुडमैन, नीमन मार्कस, एसएक्स सहित चीन में लेन क्रॉफर्ड और दुनिया भर के अन्य बुटीक द्वारा बेचा जाता है।

इसके साथ ही Bibhu ने वर्दी ओपेरा ऐडा के लिए भी पोशाक डिजाइनर किया है। वहीं Bibhu का ग्रीष्म ऋतु कलेक्शन सबसे अच्छा माना जाता है।
Bibhu की क्लाइंट्स में से एक हैं बराक ओबामा की पत्नी मिशेल ओबामा। मिशेल को Bibhu के डिजाइन किए गए कपड़ों का कलेक्शन बेहद ही पसंद है। वो अपने साथ—साथ अपने बच्चों के कपड़ों भी Bibhu से ही डिजाइन कराती हैं।
वहीं बॉलीवुड स्टार्स भी इनके डिजाइन किए हुए कपड़ों को बेहद पसंद करती हैं। हाल ही में करीना कपूर ने

अपनी ननद और एक्ट्रेस सोहा अली खान की ऑटोबायोग्राफी के लॉन्च के दौरान जो ड्रेस पहनी थी वो फैशन डिजाइनर Bibhu ने ही डिजाइन की थी। करीना के उस ड्रेस की कीमत जान आप भी चौंक जाएंगें बता दें कि उनके ड्रेस की ये रेड ड्रेस पूरे 5.4 लाख की है। जिसे फैशन डिजाइनर Bibhu ने ही डिजाइन किया था। खैर ये तो रही करीना की बात। करीना के अलावा बॉलीवुड में कई और स्टार्स भी हैं जो Bibhu के ड्रेस को बेहद पसंद करते हैं।

Story Loader