1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अर्जेंटीना की जीत पर झूमे बॉलीवुड सेलेब्स, शाहरुख ने दी बधाई, अनुपम खेर बोले- ‘क्या फाड़ू मैच था’

रविवार को कतर के लुसैल स्टेडियम में अर्जेंटीना बनाम फ्रांस के बीच फीफा वर्ल्ड कप फाइनल 2022 खेला गया। इसमें लियोनेस मेस्सी (Lionel Messi) की टीम ने बाजी मारी ली है। इससे आम जनता से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक झूम उठे हैं।

2 min read
Google source verification

image

Shweta Bajpai

Dec 19, 2022

fifa world cup 2022

fifa world cup 2022

फीफा वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल अर्जेंटीना ने जीत लिया है। 38 साल बाद अर्जेंटीना ने विश्वकप अपने नाम किया। लियोनेल मेस्‍सी (Lionel Messi) का सपना पूरा हुआ। इस जीत पर बॉलीवुड सेलेब्स फूले नहीं समा रहे हैं।

इस फिनाले मैच को देखने के लिए बॉलीवुड के कई सितारें कतर पहुंचे। इस लिस्ट में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, करिश्मा कपूर, कार्तिक आर्यन से लेकर कई सेलेब्स शामिल हुए। मेस्सी की जीत के बाद हर कोई उन्हें बधाई दे रहा है।

शाहरुख खान से लेकर रणवीर सिंह, रवीना टंडन, अनुपम खेर, दीया मिर्जा, सोनू सूद, रितेश देशमुख और कार्तिक आर्यन ने अर्जेंटीना की जीत पर उसे बधाई दी और सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर की है।

शाहरुख खान ने ट्वीट किया, 'हम अब तक के सबसे शानदार वर्ल्ड कप का हिस्सा बने हैं और यह काफी रोमांचक रहा है। मुझे अभी भी याद कि मैं मां के साथ छोटे से टीवी पर वर्ल्ड कप देखता था। अभी भी अपने बच्चों के साथ वर्ल्ड कप देखते हुए वही उत्साह और रोमांच था। और थैंक यू मैस्सी हम सभी को इसमें विश्वास दिलाने के लिए टैलेंट, कड़ी मेहनत और सपने पूरे होते हैं।'

वहीं अनुपम खेर ने भी अपनी खुशी ट्वीट कर जाहिर की। उन्होंने लिखा कि 'क्या फाड़ू था ये मैच दोस्तों! इस भाषा के लिए माफ़ी! मगर और कोई शब्द फिट नहीं बैठ रहा था! #Messi का जवाब नहीं। इस मैच के दौरान लग रहा था कि इसमें कुछ भी हो सकता है!! वाह! जय हो!! #FIFAWorldCup

अनिल कपूर ने ट्वीट किया, 'वाह, क्या फाइनल था।

रणवीर सिंह ने लिखा, 'अभी मैंने क्या देखा? यह तो सचमुच ऐतिहासिक और एकदम प्योर मैजिक था।

अर्जुन कपूर से लेकर वरुण धवन तक लियोनेल मेस्सी को सपोर्ट कर रहे थे। कई सेलेब्स ने अर्जेंटीना की जर्सी पहनकर अपना सपोर्ट जताया था।