scriptFifty Shades of grey एक्ट्रेस अपने बॉयफ्रेंड संग 6 साल बाद करेगीं शादी | Fifty Shades of grey star dakota johnson engagement with boyfriend chris martin | Patrika News
बॉलीवुड

Fifty Shades of grey एक्ट्रेस अपने बॉयफ्रेंड संग 6 साल बाद करेगीं शादी

Fifty Shades of Grey Actress Dakota Johnson Engaged: फिफ्टी शेड्स ऑफ ग्रे (Fifty Shades of Grey) एक्ट्रेस डकोटा जॉनसन ने अपने बॉयफ्रेंड क्रिस मार्टिन संग सगाई कर ली है।

Mar 09, 2024 / 03:19 pm

Kirti Soni

fifty_shades_of_grey_star_dakota_johnson.jpg

डकोटा जॉनसन ने अपने बॉयफ्रेंड क्रिस मार्टिन संग सगाई कर ली है

फिफ्टी शेड्स ऑफ ग्रे (Fifty Shades of Grey) एक्ट्रेस डकोटा जॉनसन ने कोल्डप्ले (Coldplay) फ्रंटमैन क्रिस मार्टिन (Chris Martin) के साथ सगाई कर ली है। दोनों एक दूसरे को 6 साल से डेट करने के बाद शादी के फैसले में आए हैं। कपल ने अपने रिलेशन को सीक्रेट रखा था। रिपोर्ट के मुताबिक क्रिस मार्टिन (Chris Martin) ने अपनी Ex वाईफ ग्वेनेथ पाल्ट्रो और उनके बच्चों, एप्पल और मोसेस से बात करके उनकी सलाह के बाद डकोटा जॉनसन को प्रपोज किया था। डकोटा जॉनसन-क्रिस मार्टिन ने अपने रिलेशन को सेक्रेट रखा जरूर था लेकिन कपल को अक्सर एक साथ हॉलिडे का एन्जॉय करते हुए फोटोज सोशल मीडिया पर देखी गई हैं।

यह भी पढ़ें

Himanshi Khurana ने मुस्लिम से ब्रेकअप कर इस शख्स से जोड़ा नाता, फैंस बोले- कौन है जीजू?


डकोटा जॉनसन-क्रिस मार्टिन की सगाई की खबरों का खुलासा उनके करीबी ने किया है, सूत्र ने बताया, ‘दोनों ने कुछ समय पहले सगाई कर ली है और इस खबर को सीक्रेट ही रखा है। अब वे अपने सर्कल में इस बारे में खुलकर बात कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें
मनोरंजन की खबरें-

कपल पहले दिन से ही एक-दूसरे के लिए सीरियस थे इसलिए वह अपने रिश्ते को एक कदम आगे ले जाना चाहते हैं। उन्हें शादी की प्लानिंग करने की कोई जल्दी नहीं है बल्कि वह एक दूसरे का साथ समय बिताना पसंद करते हैं।’

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Fifty Shades of grey एक्ट्रेस अपने बॉयफ्रेंड संग 6 साल बाद करेगीं शादी

ट्रेंडिंग वीडियो