30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गल्फ देशों के बाद यहां पर भी BAN हुई ऋतिक रोशन की फिल्म फाइटर

ऋतिक रोशन की फिल्म फाइटर सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इसी बिच एक खबर सामने आई है जो फिल्म के लिए बुरी साबित हो सकती है।बताया जा रहा है कि गल्फ देशों के अलावा यूएई ने भी फिल्म को बैन कर दिया है।

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Swati Tiwari

Jan 25, 2024

fighter.png

इन देशों में बैन हुई फिल्म फाइटर


ऋतिक रोशन और दिपिका पादुकोण की फिल्म फाइटर सुर्खियों में है। फैन्स के लंबे इंतजार के बाद फिल्म आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। ये फिल्म लोगों को काफी पसंद आई है। फाइटर' से मेकर्स को काफी उम्मीदें हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि ये अपने पहले वीकेंड में 100 करोड़ का बिजनेस कर सकती है। फिल्म की कहानी सच्ची घटना से प्रेरित है। इसमें पुलवामा अटैक और बालाकोट एयर स्ट्राइक की कहानी को दिखाया गया है। मूवी की रिलीज पर 5 देशों ने बैन लगा दिया था। अब बताया जा रहा है कि इन देशों के अलावा यूएई (संयुक्त अरब अमीरात) ने भी बैन लगा दिया है जो कि फिल्म के मेकर्स के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है।

यूएई ने लगाया बैन
फिल्म ‘फाटइर’ पर यूएई (संयुक्त अरब अमीरात) को छोड़कर बाकी सभी मिडिल ईस्ट देशों में प्रतिबंध लगा दिया गया था। पर अब बताया जा रहा है कि इन देशों ने भी फिल्म को बैन कर दिया है । जानकारी के अनुसार फाइटर पर युक्त अरब अमीरात में भी रोक लगा दी गई है। माना जा रहा है कि थिएटर चेन से फिल्म की टिकट बुक करने का ऑप्शन ही हटा दिया गया है। हालांकि, मेकर्स ने अभी तक इस मामले पर अपना आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।

पुलवामा हमले इर्द-गिर्द घूमती है कहानी
दरअसल फाइटर को बैन करने के पीछे एक अहम कारण फिल्म की कहानी को बताया जा रहा है, जो पुलवामा आतंकवादी हमले पर भारत के रिएक्शन के इर्द-गिर्द घूमती नजर आती है। लेकिन ट्रेलर में पुलवामा हमले का जिक्र भी दिखाया गया था, जिसके बाद से ही पाकिस्तान में फाइटर को “पाकिस्तान-विरोधी” एजेंडे को बढ़ावा देने वाली फिल्म बताया जा रहा है।

यह भी पढ़ें:
शोएब और सानिया के तलाक पर बहन ने किया बड़ा खुलासा, कहा- 'तलाक कई महीनों पहले...'