27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘फाइटर’ में ऋतिक-दीपिका के IAF यूनिफॉर्म में किसिंग सीन पर बवाल, विंग कमांडर ने भेजा लीगल नोट‍िस

सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्‍शन में बनी ऋतिक-दीपिका की 'फाइटर' बड़े विवाद में फंस गई है। एयरफोर्स विंग कमांडर सौम्‍यदीप दास ने मेकर्स के साथ ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण को लीगल नोटिस जारी कर दिया है। आइये जानते हैं क्या है पूरी वजह।

2 min read
Google source verification

image

Prateek Pandey

Feb 06, 2024

fighter_legal_notice_.jpg

रिलीज के 13 दिनों बाद अब 'फाइटर' विवाद में फंसती नजर आ रही है। इसमें यूनिफॉर्म में दोनों एक्‍टर्स के क‍िसिंग सीन पर आपत्त‍ि जताई गई है। इसे वायुसेना और जवानों का अपमान बताया गया है।

ऋतिक रोशन-दीपिका पादुकोण की मूवी 'फाइटर' रिलीज के 2 हफ्ते बाद विवाद में घिरती दिखाई दे रही है। असम में तैनात विंग कमांडर सौम्‍यदीप दास ने मेकर्स को लीगल नोटिस भेज दिया है। वायुसेना अध‍िकारी ने फिल्‍म के इस सीन पर आपत्त‍ि जताई है।

क्या है वो सीन
इस सीन में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण एयरफोर्स की वर्दी में एक-दूसरे को किस करते दिखाई दे रहे हैं। इस सीन के कारण विंग कमांडर ने फिल्‍म के डायरेक्‍टर सिद्धार्थ आनंद के साथ ही ऋतिक और दीपिका को भी मानहानि का कानूनी नोटिस जारी कर दिया है।

फाइटर पर क्या आरोप लगे हैं?
दरअसल विंग कमांडर सौम्यदीप दास का आरोप है कि एयरफोर्स की वर्दी में किसिंग सीन करना यूनिफॉर्म का अपमान है। बॉक्‍स ऑफिस पर 12 दिनों में वर्ल्‍डवाइड 300 करोड़ रुपये कमाने के बाद अब फिल्‍म पर विवाद गहरा सकता है। विंग कमांडर सौम्‍यदीप दास ने अपने लीगल नोटिस में कहा है कि ‘एयर फोर्स का यूनिफॉर्म सिर्फ कपड़े का एक टुकड़ा नहीं है। यह देश की रक्षा के लिए त्याग, अनुशासन और अटूट समर्पण की निशानी है’।

इसके बाद नोटिस में उन्‍होंने आगे कहा है, 'यह यूनिफॉर्म एक पवित्र प्रतीक है, इसका इस्तेमाल रोमांटिक एंगल दिखाने के लिए करना गलत है। यह सिर्फ कपड़ा नहीं है। फिल्‍म में इसके साथ किसिंग सीन दिखाना देश की सेवा में अनगिनत जवानों के बलिदान और उनकी गरिमा को ठेस पहुंचाता है।'

सार्वजानिक टार पर माफी मांगने को कहा
वायुसेना अध‍िकारी ने फिल्म मेकर्स से मांग की है कि वो फिल्‍म से इस सीन को हटाएं और साथ ही वायुसेना से, उनके जवानों से दुनिया के सामने सार्वजनिक तौर पर माफी मांगे। इसके साथ ही लिख‍ित तौर पर यह शपथ दें कि वो भविष्‍य में इस तरह का अपमान नहीं करेंगे।