
फाइटर फिल्म का पहला रिव्यू आया सामने
Fighter Movire Frist Review: बॉक्स ऑफिस के लिए 25 जनवरी बड़ा दिन होने वाला है क्योंकि इस दिन 'फाइटर' फिल्म रिलीज होगी। अब रिलीज से पहले ही फिल्म का पहला रिव्यू सामने आ गया है फिल्म का पहला रिव्यू इंटरनेट पर धमाल मचा रहा है तो चलिए जानते हैं फिल्म की कहानी से लेकर फिल्म के हिट और फ्लॉप के बारे में...
फाइटर का पहला रिव्यू आया सामने (Fighter Movie Review)
बता दें, Always Bollywood ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया है। इसमें उन्हें फिल्म को एरियर एक्शन पैक फिल्म बताया है। उन्होंने ऋतिक और दीपिका की इस फिल्म को 3.5 स्टार दिए हैं। ऑलवेज बॉलीवुड ने फाइटर को थिएटर पर धमाल मचाने वाली फिल्म बताया है। पहला रिव्यू शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि ये फिल्म देशभक्ति की भावना से भरी हुई है फिल्म की स्टार कास्ट अच्छी है। फिल्म में खतरनाक खलनायक और शानदार स्क्रिप्ट है। यह फिल्म सिनेमाघरों में देखने लायक है।
पहले दिन तगड़ी कमाई करेगी 'फाइटर' (Fighter Box Office Collection Day 1)
फाइटर फिल्म को सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया है। ये फिल्म गणतंत्र दिवस नेशनल हॉलिडे से एक दिन पहले रिलीज होगी। फैंस फिल्म के रिलीज का बेसब्री से इतंजार कर रहे हैं ऐसे में ये देखना होगा कि ऋतिक और दीपिका की ये फिल्म पास होती है या फेल? और पहले दिन कितना कलेक्शन कर पाएगी।
Sacnilk की रिपोर्ट बताती है कि बुधवार सुबह तक, 'फाइटर' के करीब डेढ़ लाख से ज्यादा टिकट एडवांस में बुक हो चुके हैं। इस बुकिंग से फिल्म ने 5 करोड़ रुपए से ज्यादा का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है।
Published on:
24 Jan 2024 01:47 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
