26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आलिया-रणबीर की ‘ब्रह्मास्त्र’ को लेकर बुरी खबर! फिल्म इस साल नहीं होगी रिलीज…वजह जान चौंक जाएंगे

डायरेक्टर Ayan Mukherji के बयान के मुताबिक अब फिल्म इस साल रिलीज नहीं होगी।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Apr 28, 2019

आलिया-रणबीर की 'ब्रह्मास्त्र' को लेकर बुरी खबर! फिल्म इस साल नहीं होगी रिलीज...सामने आई ये बड़ी वजह

आलिया-रणबीर की 'ब्रह्मास्त्र' को लेकर बुरी खबर! फिल्म इस साल नहीं होगी रिलीज...सामने आई ये बड़ी वजह

फिल्म 'Brahmastra' को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। Alia Bhattऔर Ranbir Kpaoor की स्टारर फिल्म की रिलीज की तारीख अब आगे खिसका दी गई है। इस बात की जानकारी खुद Karan Johar के Dharma productions ने दी है। डायरेक्टर Ayan Mukherji के बयान के मुताबिक अब यह फिल्म अगले साल रिलीज की जाएगी। जारी बयान के मुताबिक, 'ब्रह्मास्त्र' अब साल 2020 में गर्मियों के दौरान रिलीज की जाएगी।

इस फिल्म की तारीख बदलने के पीछे एक खास वजह है। फिल्म में वीएफएक्स से जुड़ा काफी काम बाकी है जिसे 25 दिसंबर तक पूरा करना संभव नहीं है।

अयान मुखर्जी ने इस खबर के साथ एक स्टेटमेंट भी जारी किया। उन्होंने लिखा,' एक सप्ताह में मुझे अहसास हुआ कि फिल्म के लिए काम कर रहीं सभी टीम्स जिन्हें वीएफएक्स की टीम लीड कर रही है उन्हें वीएफएक्स, म्यूजिक, साउंड, म्यूजिक आदि को सही तरह से पूरा करने के लिए और अधिक समय की जरूरत है। इसे ध्यान में रखते हुए हम फिल्म को क्रिसमस पर रिलीज करने के अपने लक्ष्य से पीछे हट रहे हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि यदि इस तारीख को ध्यान में रखते हुए काम किया गया तो फिल्म को लेकर हमारे उस लक्ष्य पर प्रभाव पड़ेगा जिसमें हम ब्रह्मास्त्र को दर्शकों के लिए शानदार एक्सपीरियंस बनाना चाहते हैं।'

फिल्म अगले साल गर्मियों में रिलीज होगी यह तो बता दिया गया लेकिन यह भी साफ किया गया कि दर्शकों के लिए तारीख का ऐलान अब तब ही किया जाएगा जब सबकुछ फाइनल हो जाएगा। गौरतलब है की ब्रह्मास्त्र' इस साल क्रिसमस पर रिलीज होने वाली थी।