30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फिल्म ‘पंगा’ का न्यू सॉन्ग ‘बिबि’ हुआ रिलीज़, गाना यूट्यूब पर कर रहा है ट्रेंड

'पंगा' (Panga) फिल्म का गाना 'बिबि' (Bibby) हुआ रिलीज़ 24 जनवरी को फिल्म होगी रिलीज़

less than 1 minute read
Google source verification
पंगा' फिल्म का गाना 'बिबि' हुआ रिलीज़

पंगा' फिल्म का गाना 'बिबि' हुआ रिलीज़

नई दिल्ली। कंगना रनौत की फिल्म ‘पंगा’ (Panga) का गाना ‘बिबि’ (Bibby) रिलीज हो चुका है। गाने को कंगना रनौत, जस्सी गिल और यग्य भसीन पर फिल्माया गया है। इस गाने में कंगना रनौत को कबड्डी में वापसी करने के लिए मेहनत करते हुए दिखाया गया है। जहां उनके पति जस्सी गिल और उनकी बेटी उनकी मदद करते हैं।

ये भी पढ़ें: कंगना रानौत का स्टाइल देखे लोगों का कहा- लग रही हो फूलो का गुलदस्ता

इस गाने को शंकर-एहसान-लॉय (Shankar Ehsaan Loy) ने कंपोज किया है और जावेद अख्तर ने इस गाने के बोल लिखे है। इस गाने को शेरी और अन्नू कपूर ने अपनी आवाज़ दी है। इस गाने में कंगना रनौत (Kangana Ranaut) जॉगिंग, एक्सरसाइज और हेल्दी लाइफस्टाइल अपनाकर कबड्डी के मैदान में उतरने के लिए तैयारियां करती हैं। वहीं, दूसरी ओर मां का फर्ज निभा रही होती हैं।

गौरतलब है कि कंगना रनौत की फिल्म ‘पंगा’ (Panga) कल यानी शुक्रवार को रिलीज हो रही है और दर्शक इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म में आपको जस्सी गिल (Jassi Gill) भी नज़र आएंगे। इस फिल्म में जस्सी कंगना के पति का किरदार निभाते हुए नज़र आएंगे।