
पंगा' फिल्म का गाना 'बिबि' हुआ रिलीज़
नई दिल्ली। कंगना रनौत की फिल्म ‘पंगा’ (Panga) का गाना ‘बिबि’ (Bibby) रिलीज हो चुका है। गाने को कंगना रनौत, जस्सी गिल और यग्य भसीन पर फिल्माया गया है। इस गाने में कंगना रनौत को कबड्डी में वापसी करने के लिए मेहनत करते हुए दिखाया गया है। जहां उनके पति जस्सी गिल और उनकी बेटी उनकी मदद करते हैं।
View this post on InstagramA post shared by Kangana Ranaut (@team_kangana_ranaut) on
इस गाने को शंकर-एहसान-लॉय (Shankar Ehsaan Loy) ने कंपोज किया है और जावेद अख्तर ने इस गाने के बोल लिखे है। इस गाने को शेरी और अन्नू कपूर ने अपनी आवाज़ दी है। इस गाने में कंगना रनौत (Kangana Ranaut) जॉगिंग, एक्सरसाइज और हेल्दी लाइफस्टाइल अपनाकर कबड्डी के मैदान में उतरने के लिए तैयारियां करती हैं। वहीं, दूसरी ओर मां का फर्ज निभा रही होती हैं।
View this post on InstagramA post shared by Fox Star Hindi (@foxstarhindi) on
गौरतलब है कि कंगना रनौत की फिल्म ‘पंगा’ (Panga) कल यानी शुक्रवार को रिलीज हो रही है और दर्शक इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म में आपको जस्सी गिल (Jassi Gill) भी नज़र आएंगे। इस फिल्म में जस्सी कंगना के पति का किरदार निभाते हुए नज़र आएंगे।
Published on:
23 Jan 2020 04:58 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
