
'द केरल स्टोरी' एक्ट्रेस अदा शर्मा
'द केरल स्टोरी' फिल्म करने के बाद से एक्ट्रेस अदा शर्मा काफी फेमस हो गई हैं। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर अपनी लाइफ से जुड़े अपडेट शेयर करती रहती हैं। पिछले कुछ दिनों से अदा शर्मा एक बार फिर से सुर्खियां बटोर रही हैं। दरअसल, एक्ट्रेस को सिंपल ऑरेंज कलर की साड़ी पहने स्पॉट किया गया है। इस दौरान पैप्स ने उनकी और उनके साड़ी की जमकर तारीफ कर रहे हैं। जब अदा की साड़ी की तारीफें होने लगी उसके बाद एक्ट्रेस ने जो बताया है वो बहुत ही ज्यादा चौकाने वाला है। एक्ट्रेस ने अपने साड़ी का मूल्य सिर्फ 15 रुपये ही बताया है।
फैंस और पैप्स को एक्ट्रेस के साड़ी का मूल्य पता चलते ही दिमाग घूम गया है। इसके बाद जब एक्ट्रेस ने देखा कि पैप्स को उनकी बात पर विश्वास नहीं हो रहा तो उन्होंने दोबारा दोहराया '15 रुपये।' सवाल ये हैं कि 300 करोड़ रूपए की फिल्म करने वाली एक्ट्रेस इतनी सस्ती साड़ी कैसे पहन सकती हैं?
उसके बाद अदा शर्मा ने अपनी साड़ी के बारे में बताया कि ये उनकी नानी ने उन्हें गिफ्ट के तौर पर दिया है। सालों पहले एक्ट्रेस की नानी ने इस साड़ी को खरीदा था। यही कारण है कि उन्हें सिर्फ 15 रुपये में साड़ी मिली। अदा कहती हैं कि क्योंकि नानी ने उन्हें साड़ी गिफ्ट की है इसलिए इसकी कीमत करोड़ों में है। अदा शर्म का 15 रूपए की साड़ी पहने हुए और पैप्स से बात करते हुए ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो के कमेंट बॉक्स में एक यूजर ने लिखा कि नानी के जमाने में 15 रुपये की ही साड़ी आती होगी। वहीं कुछ लोग लिख रहे हैं कि साड़ी कहां से ली है हमें भी बताएं। वहीं, बहुत सारे फैंस के लिए उनकी साड़ी की कीमत पर विश्वास करना भी मुश्किल हो रहा है। एक ने लिया कि कौन सा सस्ता मीशो चलाती हो?
Published on:
09 Apr 2024 03:03 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
