
FORBES LIST: दुनिया के सबसे अधिक कमाने वालेे एक्टर्स में शामिल हुए अक्षय कुमार, रणवीर सिंह हुए लिस्ट से बाहर
अक्षय कुमार ( Akshay Kumar ) के सितारे इन दिनों बुलंदियों पर हैं। पहले, साल की शुरुआत में रिलीज हुई फिल्म 'केसरी' ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की, फिर हाल में रिलीज हुई फिल्म 'मिशन मंगल' भी सिनेमाघरों में छाई हुई है। इसी बीच खिलाड़ी कुमार ने फोर्ब्स ( Forbes ) की ओर से जारी दुनिया के सबसे अधिक कमाई करने वाले एक्टर्स लिस्ट में जगह बना ली है। गौरतलब है कि बॉलीवुड से टॉप 10 में जगह बनाने वाले अक्षय अकेले एक्टर हैं। 65 मिलियन डॉलर की कमाई के साथ उन्हें इस लिस्ट में चौथा स्थान हासिल हुआ है।
करोड़ों में कमाई
फोर्ब्स के अनुसार अक्षय कुमार बॉलीवुड में सबसे अधिक कमाई करते हैं। वे प्रत्येक फिल्म 5-10 मिलियन डॉलर ( 35-70 करोड़ रुपए) कमाते हैं। हाल में वह भारत की पहली स्पेस फिल्म 'मिशन मंगल' में नजर आए। एक्टर 20 से अधिक ब्रॉन्डस के साथ इंडोर्समेंट डील के जरिए भी करोड़ो रुपए कमाते हैं।
लिस्ट से बाहर हुए रणवीर
फोर्ब्स की इस लिस्ट में पूर्व डब्लूडब्लूइ रेसलर और हॉलीवुड सुपरस्टार ड्वेन जॉनसन उर्फ द रॉक ने पहला स्थान हासिल किया है। जॉनसन की कुल कमाई 89.4 मिलियन डॉलर यानी करीब 639 करोड़ रुपये रही। वहीं इस लिस्ट में चीनी एक्टर जैकी चैन को पांचवा स्थान मिला है। उनकी कुल कमाई 58 मिलियन डॉलर है। बीते साल बॉलीवुड से एकमात्र एक्टर रणवीर सिंह को टॉप 10 में आठवें पायदान पर जगह मिली थी लेकिन इस बार रणवीर इस लिस्ट से बाहर हैं।
प्रोजेक्ट्स
अक्षय की हालिय रिलीज हुई फिल्म 'मिशन मंगल' के बारे में बात करें तो इस फिल्म ने अब तक कुल .....रुपए की कमाई कर ली है। वहीं एक्टर की आने वाली फिल्मों के बारे में बात करें तो अक्षय जल्द ही 'हाउसफुल 4', 'गुड न्यूज', 'सूर्यवंशी', 'लक्ष्मी बॉम्ब', 'बच्चन पांडे' और 'पृथ्वीराज चौहान' नजर आएंगे।
लिस्ट
1-ड्वेन जॉनसन (89.4 मिलियन डॉलर )
2-क्रिस हेम्सवर्थ (76.4 मिलियन डॉलर)
3-रॉबर्ट डाउनी जूनियर ($66 मिलियन डॉलर)
4-अक्षय कुमार (65 मिलियन डॉलर)
5-जैकी चेन (58 मिलियन डॉलर)
6-ब्रैडली कूपर (57 मिलियन डॉलर)
7-एडम सैंडलर (57 मिलियन डॉलर)
8-क्रिस एवंस (43.5 मिलियन डॉलर)
9-पॉल रुड (41 मिलियन डॉलर)
10-विल स्मिथ (35 मिलियन डॉलर)
Published on:
22 Aug 2019 12:28 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
