
Bhagavanth Kesari Box Office Collection day 2: लियो की बंपर कमाई की चर्चा हर तरफ है. जबकि गणपत और टाइगर नागेश्वर राव ने भी बॉक्स ऑफिस पर अपना खाता खोल दिया है. लेकिन एक फिल्म ऐसी है, जिसका प्रमोशन भले ही ज्यादा सुनने को ना मिला हो लेकिन कलेक्शन चर्चा का विषय पहले दिन से है. यह फिल्म और कोई नहीं साउथ सुपरस्टार एनबीके यानी नंदमुरी बालाकृष्णा की भगवंत केसरी है, जिसने पहले ही दिन जबरदस्त ओपनिंग की थी. वहीं दूसरे दिन भी कलेक्शन भले ही कम हुआ है. लेकिन कमाई जारी है.
भगवंत केसरी ने दूसरे दिन 7 करोड़ की कमाई की
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, भगवंत केसरी ने दूसरे दिन 7 करोड़ की कमाई की है. जबकि पहले दिन फिल्म ने 16.60 करोड़ का कलेक्शन हासिल किया था. इसके बाद फिल्म का कुल कलेक्शन 23.60 करोड़ इंडिया में हो गया है. वहीं वर्ल्डवाइड फिल्म का कलेक्शन 35 करोड़ पार हो चुका है. जबकि इस वीकेंड पर फिल्म 50 करोड़ हासिल कर सकती है.
लियो का पहले दिन 64.8 और दूसरे दिन करीब 36 करोड़ का बिजनेस
साउथ सिनेमा के बड़े स्टार थलापति विजय की फिल्म 'लियो' हाल ही में रिलीज हुई है। इस मूवी ने दो दिनों के अंदर 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। पहले दिन 64.8 और दूसरे दिन करीब 36 करोड़ का बिजनेस फिल्म ने सभी भाषाओं में किया।
Published on:
21 Oct 2023 02:35 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
