31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गर्लफ्रेंड संग वायरल हुई करण देओल की फोटो, फिल्म इंडस्ट्री से ही ताल्लुक रखती हैं सनी देओल की होने वाली बहू?

Karan Deol Girlfriend: एक्टर सनी देओल इन दिनों अपनी फिल्म गदर को लेकर चर्चा में हैं। जब से फिल्म के दूसरे पार्ट की घोषणा हुई है तब से फैंस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं। इस बीच एक्टर के बेटे करण देओल की लव लाइफ चर्चा में आ गई है।

2 min read
Google source verification
211_1_1.jpg

sunny

Karan Deol Girlfriend: एक्टर सनी देओल के बेटे करण देओल (Karan Deol) ने फिल्म 'पल पल दिल के पास' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। हालांकि, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं दिखा पाई थी, लेकिन फिल्म के गानों को खूब सराहा गया था। इसके बाद भी एक्टर ने हार नहीं मानी और पापा सनी की फिल्म 'वेल्ले' में दिखाई दिए थे, लेकिन वो यहां भी नाकाम साबित हुए। एक एक बार फिर एक्टर चर्चा में आ गए हैं, लेकिन इस बार चर्चा में आने की वजह इनकी कोई फिल्म नहीं बल्कि इनकी लव लाइफ है। दरअसल में वैलेंटाइन डे पर करण देओल एक मिस्ट्री गर्ल के साथ नजर आए, जिसके बाद उनके प्यार की चर्चा तेज हो गई। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो करण और यह मिस्ट्री गर्ल रिलेशनशिप में हैं। हालांकि दोनों की ओर से कोई बयान सामने नहीं आया है, लेकिन एक्टर से जुड़े एक करीबी सूत्र ने इसपर मोहर लगाई है।

एक सूत्र ने इस बात को कन्फर्म किया है कि करण देओल रिलेशनशिप में हैं। सूत्र ने बताया कि हां, दोनों रिलेशनशिप में हैं और लगभग 2 सालों से दोनों साथ हैं। दोनों एक-दूसरे से काफी प्यार करते हैं। अपने परिवार की तरह ही करण भी अपनी पर्सनल लाइफ को दुनिया के सामने नहीं लाना चाहता है। इसी वजह से वह अपने रिलेशनशिप का खुलासा नहीं कर सकते।'

सूत्र ने यह भी बताया है कि करण की गर्लफ्रेंड भी फिल्म इंडस्ट्री से ही है।

यह भी पढ़ें- भीड़ के बीच शर्ट खोलने से हिचकिचा रहे थे शाहरुख खान

करण की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वो जल्द ही फिल्म 'अपने 2' में नजर आएंगे। इस फिल्म में धर्मेंद्र, सनी देओल और बॉबी देओल भी लीड रोल में दिखाई देंगे। करण देओल ने साल 2013 में 'यमला पगला दीवाना 2' फिल्म में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की थी।

बतौर 'हीरो' उनकी पहली फिल्म 'पल पल दिल के पास' थी, जो 2017 में रिलीज हुई थी। करण की इस फिल्म को उनके पिता सनी देओल ने डायरेक्ट और प्रोड्यूस किया था। इसके बाद, करण सनी की ही फिल्म 'वेल्ले' में दिखाई दिए थे।

यह भी पढ़ें- कार्तिक आर्यन ने किंग खान को किया कॉपी!