30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gadar 2 की ‘सकीना’ ने ठुकरा दी शाहरुख, सलमान की ये फिल्में, वरना आज टक्कर में कोई नहीं होता

Gadar 2 actress Ameesha Patel: अमीषा पटेल ने लेटेस्ट इंटरव्यू में सलमान खान और शाहरुख खान की फिल्में ठुकराने को लेकर बात की है।

less than 1 minute read
Google source verification
Gadar 2 actress Ameesha Patel regrets rejecting Salman Khan Shahrukh Khan film after years

अमीषा पटेल और सनी देओल

Gadar 2 actress Ameesha Patel: गदर 2 की सक्सेस को लेकर एक्ट्रेस अमीषा पटेल अभी सुर्खियों में बनी हुईं हैं। एक तरफ गदर 2 की ताबड़तोड़ कमाई की रुकने का नाम नहीं ले रही है, वहीं दूसरी तरफ अमीषा पटेल अपने करियर को लेकर एक के बाद एक बड़े खुलासे करती जा रही हैं।

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अमीषा पटेल ने इस बात का जिक्र किया है कि उन्होंने करियर के शुरुआती दिनों में कई बड़ी फिल्मों को ठुकराया है, जिसका शायद उन्हें आज भी मलाल है। गदर 2 की सकीना यानी अमीषा पटेल ने हाल ही में ई-टाइम्स को एक इंटरव्यू दिया है।

जानिए अमीषा ने क्या कहा?
जहां उन्होंने ने बताया, “मैंने शाहरुख खान, सलमान खान और यहां तक की संजय दत्त की फिल्में भी ठुकराई है। कई ऐसी फिल्में थीं जिन्हें मैं नहीं कर पाई। मैंने उन फिल्मों से डेट के इश्यू के कारण कदम पीछे खींचे थे, इसलिए मैं पछतावा नहीं कर सकती हूं।”

अमीषा ने आगे कहा, “चलते-चलते मेरी फिल्मों में से एक थी, मुन्ना भाई तेरे नाम...कई वजह थीं, जिनके कारण मैं इन फिल्मों को नहीं कर पाई। क्योंकि मैं पहले ही कमिटेड थी। और अमीषा सिर्फ एक ही है, तो आप हर जगह नहीं हो सकते हैं।”

अमीषा पटेल ने गदर 2 से सालों के बाद की वापसी
चलते-चलते में बाद में शाहरुख खान के साथ रानी मुखर्जी को कास्ट किया गया था। संजय दत्त के साथ मुन्नाभाई एमबीबीएस में ग्रेसी सिंह और आईकॉनिक फिल्म तेरे नाम में सलमान खान के अपोजिट भूमिका चावला नजर आई थीं। एक्ट्रेस अमीषा पटेल ने गदर 2 से सालों के बाद सिल्वर स्क्रीन पर वापसी की है।

Story Loader