'गदर 2' की कमाई में आया जबरदस्त उछाल, फिर करोड़ों में पहुंची कमाई, अब टूटेगा 'पठान' का रिकॉर्ड?
मुंबईPublished: Sep 18, 2023 08:02:47 am
Gadar 2 Collection: 'गदर 2' की कमाई दिनों तक नीचे गई थी लेकिन रविववार को फिल्म ने वापसी की है।


गदर 2 के एक्टर उत्कर्ष शर्मा, अमीषा पटेल, सनी देओल और सिमरत कौर(बांयें से दांयें)
Gadar 2 Collection: सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म 'गदर 2' ने रविवार को अच्छी वापसी की है। रविवार, 17 सितंबर को गदर ने बॉक्स ऑफिस पर 38 दिन पूरे कर लिए हैं। 38वें दिन फिल्म ने एक करोड़ रुपए की कमाई की है। एक हफ्ते बाद ऐसा हुआ है जब फिल्म की एक दिन की कमाई ने एक करोड़ का आंकड़ा छुआ है। फिल्म की घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कुल कमाई 519 करोड़, 42 लाख हो गई है।