
utkarsh sharma
साल 2018 इस बार बॅालीवुड सिनेमा के नए दौर को लेकर आ रहा है। कहा जा सकता है कि इस साल कई स्टार किड्स फिल्मों में डेब्यू करने जा रहे हैं।अभी तक को एक्ट्रेस सारा अली खान , जाह्नवी कपूर , ईशान खट्टर जैसे नाम ही लिस्ट में शामिल थे लेकिन अब एक और स्टार किड इस लिस्ट में जुड़ने वाला है।
खबरों की माने तो ‘गदर: एक प्रेम कथा’ जैसी बेहतरीन फिल्म देने वाले निर्देशक अनिल शर्मा जल्द अपने बेटे उत्कर्ष शर्मा को फिल्म ‘जीनियस’ से लॉन्च करने वाले है। अपने बेटे की इस फिल्म का निर्देशन खुद अनिल शर्मा कर रहे हैं।यहां तक की इस फिल्म का फर्स्ट लुक जारी भी हो चुका है।बता दें इस फिल्म के बारे में खुद फिल्म समीक्षक और ट्रेड एनेलिस्ट तरण आदर्श ने ट्विटर के जरिए जानकारी दी।
फिल्म ‘जीनियस’ 24 अगस्त 2018 को रिलीज होगी। इस फिल्म में यंग स्टार उत्कर्ष शर्मा के अलावा दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती और नवाजुद्दीन सिद्दकी भी अहम किरदार निभाते दिखाई देंगे। फिल्म के पोस्टर आउट में उत्कर्ष शर्मा हैंडसम नजर आ रहे है। वैसे आपको जानकर हैरानी होगी की उत्कर्ष इससे पहले फिल्म ‘गदर: एक प्रेम कथा’ में भी बतौर बाल कलाकार एक्टिंग कर चुके है।
बाल कलाकार के रुप में पहली फिल्म थी ‘गदर’
फिल्म में सनी देयोल और अमीषा पटेल के बेटे का रोल अदा करने वाले वो नन्हे कलाकार उत्कर्ष शर्मा ही थे। गदर फिल्म 2001 की जबरदस्त हिट फिल्म साबित हुई थी। फिल्म का वोसीन आज भी रोंगटे खड़े कर देता है जिसमें सनी देओल अहम पाकिस्तान जाकर अपनी पत्नी को छुड़ाने के लिए हैंडपंप उखाड़ देता है। उस फिल्म ने ना सिर्फ सनी देओल बल्कि एक्ट्रेस अमीषा पटेल को भी एक नई पहचान बनाई थी।
उम्मीद करते हैं एक्टर उत्कर्ष शर्मा की पहली डेब्यू फिल्म ‘जीनियस’ बॅाक्स ऑफिस पर उन्हें एक नई पहचान दिलाने में कामयाब रहे।
Published on:
27 Feb 2018 10:57 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
