
bollywood director anil sharma comes to jodhpur, Bollywood director, gadar ek prem katha, actors in jodhpur, jodhpur airport, jodhpur news
फोटो: जितेंद्र परिहार
जोधपुर . गदर- एक प्रेम कथा, वीर, फरिश्ते, मां, एलान-ए-जंग सरीखी फिल्मों के निर्देशन से सुर्खियां बटोरने वाले डायरेक्टर अनिल शर्मा अपनी पत्नी सुमन शर्मा के साथ आज एयर इंडिया मुंबई की फ्लाइट से जोधपुर पहुंचे। शर्मा यहां एक निजी शादी समारोह में शिरकत करने के लिए आए हैं। पत्रिका संवाददाता से बातचीत में शर्मा ने कहा कि राजस्थान की धरती तो हमेशा से ही मुझे पसंद रही है।
कलरफुल शहर है जोधपुर
शर्मा ने एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में कहा कि राजस्थान का यह सूर्यनगरी शहर मुझे बड़ा प्रिय है। यहां मैंने कई फिल्मों शूटिंग की है। वीर की शूटिंग भी मैंने यहीं की है। राजस्थान तो ऐसी धरती रही है जो हमेशा से मुझे पसंद रही है। जोधपुर की बात करें तो ये बहुत ही कलरफुल शहर है। अपनों के इस शहर में मुझे अपनापन सबसे ज्यादा महसूस होता है।
आनेवाली फिल्म बेटे के साथ
कई हिंदी फिल्मों में निर्देशन दे चुके शर्मा ने बातचीत में बताया कि उनकी आगामी फिल्म जीनियस है, जिसकी शूङ्क्षटग जारी है। गदर फिल्म में छोटे बच्चे का किरदार निभाने वाला उत्कृष्ट, शर्मा का ही पुत्र है। शर्मा की आगामी फिल्म जीनियस में उत्कृष्ट ही नजर आने वाले हैं।
आयुष्मान ने किया था जोधपुर को हाय
फिल्म अभिनेता आयुष्मान खुराना भी गत दिनों जोधपुर पहुंचे थे। जोधपुर एयरपोर्ट पर उनके फैन्स ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया था। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा था कि जोधपुर आना मेरे लिए बेहद खास है, क्योंकि उन्होंने यहां पहली बार परफॉर्म किया था। किशोर कुमार को अपना आइडल मानने वाले खुराना अपनी अपकमिंग मूवी शुभ मंगल सावधान के लिए भी बड़े एक्साइटेड हैं। इसी फिल्म का गाना उन्होंने यहां परफॉर्म भी किया था।
मनीष वाधवा भी आए जोधपुर
वहीं टीवी एक्टर मनीष वाधवा भी मणिकर्णिका फिल्म की शूटिंग के लिए जोधपुर पहुंचे थे। उल्लेखनीय है कि मनीष इन दिनों टीवी धारावाहिक परमावतार श्री कृष्ण में कंस का किरदार निभा रहे हैं। इससे पहले वे एनडीटीवी इमेजिन पर प्रसारित हुए टीवी धारावाहिक चाणक्य में अपनी अभिनय प्रतिभा से दर्शकों को सभी को कायल कर चुके हैं। मनीष कई टीवी सीरियल्स और बॉलीवुड फिल्मों सहित कई अंग्रेजी फिल्मों में डबिंग कर चुके हैं।
Published on:
01 Dec 2017 04:56 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
