9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Jodhpur: फिर आमने-सामने हुए पुलिस और अधिवक्ता, माफी मांगने पर अड़े वकील, महिला अधिकारी का इनकार

जोधपुर जिला अदालत परिसर में अधिवक्ता और महिला पुलिस अधिकारी के बीच मामूली टक्कर ने विवाद का रूप ले लिया। दोनों पक्षों में माफी को लेकर तकरार हुई और अधिवक्ता हंगामा करने लगे।

less than 1 minute read
Google source verification
Police-lawyer clash, Police-lawyer clash in Jodhpur, Police-lawyer clash in Jodhpur court, Jodhpur news, Rajasthan news, Police lawyer car accident, पुलिस-वकील झड़प, पुलिस-वकील झड़प इन जोधपुर, पुलिस-वकील झड़प इन जोधपुर कोर्ट, जोधपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज, पुलिस वकील कार एक्सीडेंट

हंगामा करते वकील। फोटो- पत्रिका

जोधपुर। जिला अदालत परिसर में शुक्रवार को अधिवक्ताओं और पुलिस के बीच एक मामूली सड़क दुर्घटना को लेकर विवाद खड़ा हो गया। जानकारी के अनुसार अदालत परिसर में एक अधिवक्ता की कार को महिला पुलिस अधिकारी की गाड़ी ने हल्की टक्कर मार दी, जिससे कार में मामूली क्षति हुई।

माफी की मांग पर अड़े

घटना के बाद दोनों पक्षों में तीखी तकरार हो गई। अधिवक्ता महिला पुलिस अधिकारी पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए उनसे माफी की मांग पर अड़ गए, जबकि महिला पुलिस अधिकारी ने माफी मांगने से इंकार कर दिया। सूत्रों के मुताबिक महिला पुलिस अधिकारी वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश एवं अपर मुख्य महानगर मजिस्ट्रेट संख्या 8 के न्यायालय में पहुंची थीं।

अधिवक्ताओं में रोष

टक्कर की घटना के बाद अधिवक्ताओं में रोष फैल गया और उन्होंने अदालत परिसर में हंगामा शुरू कर दिया। स्थिति बिगड़ने पर पुलिस के अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों को शांत कराने का प्रयास किया। घटना के चलते कुछ समय तक जिला अदालत परिसर में तनाव जैसी स्थिति बनी रही।

यह वीडियो भी देखें

पहले भी हुआ विवाद

गौरतलब है कि बीते दिसंबर महीने में भी कुड़ी भगतासनी थाने में पुलिस और वकील के बीच झड़प हो गई थी। अधिवक्ता से धक्का-मुक्की और अभद्र व्यवहार करने के मामले में अधिवक्ताओं के आक्रोश व विरोध प्रदर्शन के चलते कुड़ी भगतासनी थानाधिकारी हमीर सिंह व कांस्टेबल (रीडर) नरेंद्र सिंह को निलंबित कर दिया गया था।

दरअसल अधिवक्ता भरत सिंह राठौड़, अधिवक्ता पत्नी व एक-दो अन्य अधिवक्ता कुड़ी भगतासनी थाने गए थे, जहां बलात्कार पीड़िता के बयान दर्ज करवाए गए थे। सादे वस्त्र में रीडर नरेंद्र सिंह ने बयान लिए थे। इस दौरान आधार कार्ड की प्रतिलिपि लेने के दौरान अधिवक्ता व कांस्टेबल में नोक-झोंक हो गई थी।