30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gauahar Khan की शादी में पहुंचेंगे एक्स बॉयफ्रेंड Kushal Tandon!, वायरल हो रही हैं शादी की रस्मों की तस्वीरें और वीडियो

गौहर खान की शादी में जाएंगे कुशाल टंडन एक दूसरे के साथ कॉन्टैक्ट में हैं कुशाल और गौहर गौहर खान और जैद दरबार की शादी की रस्में हुई शुरू

2 min read
Google source verification
Kushal Tandon on Gauahar Khan wedding

Kushal Tandon on Gauahar Khan wedding

नई दिल्ली | बिग बॉस 7 की विनर और एक्ट्रेस गौहर खान (Gauahar Khan) और उनके कोरियोग्राफर मंगेतर जैद दरबार (Zaid Darbar) की शादी की रस्में शुरू हो गई हैं। 25 दिसंबर को दोनों शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। हाल ही में दोनों के परिवारों के बीच चिक्सा नाम की रस्म पूरी हुई जिसकी तस्वीरें तेजी से वायरल (Gauahar Khan Chiksa ceremony) हो रही हैं। गौहर ने अपना और जैद का नाम मिलाकर GaZa नाम बनाया है जो उनकी शादी की रस्मों के बीच ट्रेंड कर रहा है। फैंस भी इस हैशटैग को खूब इस्तेमाल कर रहे हैं। अब इसी बीच गौहर खान के एक्स बॉयफ्रेंड कुशाल टंडन (Kushal Tandon) ने ऐसा खुलासा कर दिया है जिससे हर कोई हैरान रह गया है।

कुशाल ने ई टाइम्स से अपने एक रिसेन्ट इंटरव्यू में बताया कि गौहर की शादी के लिए खुशी जताई। साथ ही उनके निकाह में जाने की बात पर भी अपना रिएक्शन दिया। कुशाल ने खुलासा किया कि उनकी गौहर से अब भी बात होती है। कुशाल ने कहा कि मैं गौहर के कॉन्टैक्ट में हूं। मैं बहुत खुश हूं कि वो शादी कर रही है। भगवान उसे हमेशा खुश रखें। जब कुशाल से पूछा गया तो क्या आप उनकी शादी में जाएंगे। कुशाल ने कहा कि अगर वो मुझे अपनी शादी में बुलाएगी तो बहुत खुशी के साथ जरूर जाऊंगा। लेकिन इधर मेरी शूटिंग भी चल रही है तो हो सकता है कि मैं उस दिन बिजी रहूं। अभी मैं पक्की तौर पर तो नहीं कह सकता कि मैं शादी अटेंड कर पाऊंगा या नहीं।

वहीं गौहर और जैद ने अपने इंस्टाग्राम पर चिक्सा सेरेमनी की कुछ तस्वीरें साझा की हैं। गौहर और जैद दोनों ने ही पीले रंग का आउटफिट पहना हुआ है। गौहर तस्वीरों में बेहद ही खूबसूरत नजर आ रही हैं। एक वीडियो में दोनों बॉलीवुड गानों पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं।