
gaurang doshi
चीनी निर्देशक स्टीफन लाम और झांग यिमौ के साथ जुड़ने की घोषणा के बाद बॉलीवुड के जाने-माने निर्माता-निर्देशक गौरांग दोषी Gaurang Doshi ने नीरज पाठक से 'हैप्पी एनिवर्सरी' के लिए हाथ मिलाया है। हल्की-फुल्की कॉमेडी और रोमांस से भरपूर यह फैमिली एंटरटेनर दोनों फिल्म निर्माताओं की एक साथ दूसरी फिल्म है। पाठक और दोषी इससे पहले बड़ी हिट 'आंखें' में काम कर चुके हैं।
एक जैसी सोच होना जरूरी
गौरांग दोषी का कहना है,'नीरज के लेखन की एक अनूठी शैली और उनका विजन बिल्कुल स्पष्ट है। उनके साथ काम करना हमेशा मेरे लिए खुशी की बात होती है क्योंकि हमारी सोच एक जैसी है। 'हैप्पी एनिवर्सरी' आज के दौर की कहानी है और इसके लिए यह जरूरी था कि पूरी टीम फिल्म को लेकर एक जैसी सोच रखे।'
शूटिंग के दौरान देना चाहते हैं बेस्ट
लंबे समय बाद दोषी के साथ काम करने को लेकर खुशी जताते हुए नीरज पाठक ने कहा, 'गौरांग मेरे लिए भाई की तरह हैं। हम पहले भी साथ काम कर चुके हैं। मैं हमेशा से बतौर निर्देशक उनके साथ काम करना चाहता था। रचनात्मक तौर पर उनका विस्तार हुआ है, वह जानते हैं कि किसी प्रोजेक्ट को कैसे अच्छी तरह फाइनेंस करना है। 'हैप्पी एनिवर्सरी' जैसी एक अच्छी फिल्म बनाने में उन्होंने यह सुनिश्चित किया है कि हमें किसी तरह का कोई समझौता न करना पड़े, हम शूटिंग के दौरान अपना बेस्ट दें।'
Updated on:
02 Dec 2019 05:21 pm
Published on:
02 Dec 2019 05:18 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
