30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गोविंदा की बेटी की ये फोटोज नहीं देखी होंगी आपने, कर चुकी हैं बॉलीवुड मूवी

बॉलीवुड के चुलबुले और डांसिंग स्टार रहे एक्टर गोविंदा की बेटी नर्मदा आहूजा इन दिनों फैमिली के साथ एंजाय कर रही हैं।

2 min read
Google source verification

image

Pawan Kumar Rana

Feb 03, 2018

Tina Ahuja aka Narmada Ahuja

मुंबई। बॉलीवुड के चुलबुले और डांसिंग स्टार रहे एक्टर गोविंदा की बेटी नर्मदा आहूजा इन दिनों फैमिली के साथ एंजाय कर रही हैं।

Tina Ahuja aka Narmada Ahuja

नर्मदा ने जब बॉलीवुड में एंट्री की तो कयास लगाए गए कि वह आसानी से पिता की तरह स्टारडम हासिल कर लेंगी। लेकिन हुआ इसका ठीक उल्टा।

Tina Ahuja aka Narmada Ahuja

नर्मदा ने फिल्मों में आने से पहले अपना नाम बदल लिया। नर्मदा से वह टीना आहूजा बन गईं। नर्मदा के पिता गोविंदा ने भी अपना नाम बदलकर डेब्यू किया था। गोविंदा का पुराना नाम गोविंद अरुण आहूजा था।

Tina Ahuja aka Narmada Ahuja

टीना की पहली मूवी 2015 में आई। मूवी का नाम था 'सेकेंड हैंड हजबैंड'। हालांकि ना तो इस मूवी को और ना ही टीना को कोई याद रख पाया।

Tina Ahuja aka Narmada Ahuja

इसके बाद टीना को अब तक कोई और बॉलीवुड मूवी नहीं मिली है। टीना को थोड़ी बहुत सफलता पंजाबी फिल्मों में जरूर मिली।

Tina Ahuja aka Narmada Ahuja

फिलहाल टीना अपने परिवार के साथ समय बिता रही है।

Tina Ahuja aka Narmada Ahuja

अपने सोशल अकाउंट पर वह एक्टिव रहती हैं।

Tina Ahuja aka Narmada Ahuja

पार्टियों में भी उनका आना जाना रहता है। हालांकि बॉलीवुड मैनस्ट्रीम पार्टीज में उनको कम ही देखा जाता है।


बड़ी खबरें

View All

बॉलीवुड

मनोरंजन