
मुंबई। बॉलीवुड के चुलबुले और डांसिंग स्टार रहे एक्टर गोविंदा की बेटी नर्मदा आहूजा इन दिनों फैमिली के साथ एंजाय कर रही हैं।

नर्मदा ने जब बॉलीवुड में एंट्री की तो कयास लगाए गए कि वह आसानी से पिता की तरह स्टारडम हासिल कर लेंगी। लेकिन हुआ इसका ठीक उल्टा।

नर्मदा ने फिल्मों में आने से पहले अपना नाम बदल लिया। नर्मदा से वह टीना आहूजा बन गईं। नर्मदा के पिता गोविंदा ने भी अपना नाम बदलकर डेब्यू किया था। गोविंदा का पुराना नाम गोविंद अरुण आहूजा था।

टीना की पहली मूवी 2015 में आई। मूवी का नाम था 'सेकेंड हैंड हजबैंड'। हालांकि ना तो इस मूवी को और ना ही टीना को कोई याद रख पाया।

इसके बाद टीना को अब तक कोई और बॉलीवुड मूवी नहीं मिली है। टीना को थोड़ी बहुत सफलता पंजाबी फिल्मों में जरूर मिली।

फिलहाल टीना अपने परिवार के साथ समय बिता रही है।

अपने सोशल अकाउंट पर वह एक्टिव रहती हैं।

पार्टियों में भी उनका आना जाना रहता है। हालांकि बॉलीवुड मैनस्ट्रीम पार्टीज में उनको कम ही देखा जाता है।