
Govinda Tests Positive For COVID-19 Under Home Quarantine
नई दिल्ली। देशभर में कोरोनावायरस का कहर फिर से बढ़ता जा रहा है। इस साल भी कोरोना तेजी से लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है। एक के बाद एक कई केस सामने आ रहे हैं। आम से लेकर खास तक सभी वायरस से संक्रमित होते जा रहे हैं। कोरोनावायरस के कहर से बॉलीवुड के सेलेब्स भी बच नहीं पाए हैं। कई सेलेब्स अब तक कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। वहीं आज सवेरे एक्टर अक्षय कुमार के कोविड पॉजिटिव की खबर सामने आई थी। वहीं अब खबरें आ रही हैं एक्टर गोविंदा भी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। इस बात की पुष्टि गोविंदा के बेटे यशवर्धन ने की है।
घर में क्वारंटीन हुए गोविंदा
गोविंदा के बेटे यशवर्धन ने एक न्यूज़ चैनल से बात करते हुए बताया है कि उनके पिता को कोरोना हो गया गया है और वह अपने घर में क्वांरटीन हो गए हैं। गोविंदा की सेहत को लेकर यशवर्धन ने बताया कि वह ठीक हैं। चिंता की कोई बात नहीं है। वहीं यशवर्धन ने बताया कि उनकी नानी जिनकी उम्र 74 साल है। वह भी कोरोना पॉजिटिव हो गई हैं। उनकी सेहत को लेकर पूरा परिवार चिंतित हैं। वह भी इस वक्त क्वांरटीन हैं। आपको बता दें गोविंदा से पहले उनकी पत्नी सुनीता भी कोविड पॉजिटिव हो चुकी थीं। लेकिन अब वह भी पूरी तरह से ठीक हो गई हैं।
मुंह से स्वाद और कमजोर महसूस कर रहे थे गोविंदा
वहीं बताया जा रहा है कि 35 साल के गोविंदा काफी समय से कमजोर महसूस कर रहे थे। साथ ही उनके मुंह का स्वाद भी चला गया था। बीते दिन यानी कि शनिवार को गोविंदा ने कोरोना का टेस्ट कराया था। रिपोर्ट में गोविंदा पॉजिटिव पाए गए हैं। साथ ही बीते कुछ दिनों में गोविंदा जिनके भी करीब आए हैं। उन सभी से टेस्ट करवाने की अपील की है।
अक्षय कुमार भी हुए कोरोना पॉजिटिव
बता दें एक्टर अक्षय कुमार भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। उन्होंने पोस्ट शेयर कर लिखा है कि वह सभी को जानकारी देना चाहते हैं कि सुबह उनकी कोविड-19 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। प्रोटोकॉल्स के नियमों का पालन करते हुए उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है और घर में ही क्वारंटीन हो गए हैं। अक्की ने बताया कि वह घर पर ही रहकर मेडिकल केयर ले रहे हैं। अक्षय ने भी उनके संपर्क में आए लोगों से टेस्ट और खुद का ध्यान रखने के लिए कहा है।
Published on:
04 Apr 2021 05:08 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
