17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

संजय दत्त की गर्लफ्रेंड्स के बाद अब खुलेगा 9000 करोड़ रु के घोटाले का राज

अब एक घोटालेबाज के घोटालों पर भी फिल्म बन रही है

2 min read
Google source verification

image

Mahendra Yadav

May 29, 2018

Govinda

Govinda

बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त इन दिनों अपनी बायोपिक 'संजू' को लेकर सुर्खियों में हैं। इस फिल्म में उनकी जिंदगी से कई रहस्यों से पर्दा उठेगा। अब एक घोटालेबाज के घोटालों पर भी फिल्म बन रही है। यह घोटालेबाज और कोई नहीं बल्कि विजय माल्या है। भारत के बैंकों से करीब 9000 करोड़ रुपए का लोन लेकर विदेश भाग जाने वाले विजय माल्या पर फिल्म बनने जा रही है। इस फिल्म को पहलाज निहलानी बना रहे हैं।

गोविंदा बनेंगे विजय माल्या:
पहलाज निहलानी की आगामी फिल्म 'रंगीला राजा' में गोविंदा विजय माल्या के किरदार में नजर आएंगे। डायरेक्टर पहलाज निहलानी ने बताया कि 'रंगीला राजा' में गोविंदा को ऐसा रोल दिया गया है, जो भाारत के भगोड़ा कारोबारी विजय माल्या के इंटरनेशनल स्कैम से प्रेरित है।

लुक भी माल्या जैसा:
गोविंदा इस फिल्म में एक शांत और हमेशा महिलाओं से घिरे रहने वाले व्यक्ति के किरदार में नजर आएंगे। इस फिल्म में गोविंदा का लुक भी विजय माल्या की तरह होगा। फिल्म में किरदारों की वेषभूषा, एहसास, गीत के सुर सभी किंगफिशर कैलेंडर से प्रेरित है।

35 साल बाद गोविंदा और पहलाज साथ:

बता दें कि अभिनेता गोविंदा और डायरेक्टर पहलाज निहलानी करीब 35 साल बाद साथ में काम कर रहे हैं। इस बारे में निहलानी का कहना है कि उन्हें आज भी फिल्म 'इल्जाम' जैसा एहसास हो रहा है। वहीं चिन्नी प्रकाश कोरियोग्राफर हैं। चिन्नी के बारे में निहलानी ने कहा, मेरी कई फिल्मों में गोविंदा के डांस को कोरियोग्राफ कर चुके चिन्नी प्रकाश ने गोविंदा से ऐसा डांस कराया है जिसे सिर्फ गोविंदा ही कर सकते हैं।

ट्रिपल रोल में गोविंदा:
निहलानी की इस फिल्म में गोविंदा ट्रिपल रोल में नजर आएंगे। फिल्म में वह तीन अभिनेत्रियों के साथ रोमांस करते दिखेंगे। इससे पहले गोविंदा 1993 में आई फिल्म 'आंखें' में डबल रोल कर चुके हैं। इस फिल्म को भी पहलाज निहलानी ने ही प्रोड्यूस किया था।