
बॉलीवुड कैटरीना कैफ जिस जिम में वर्कआउट करने जाती हैं, वहां की रिसेप्शनिस्ट जाह्नवी कपूर बन गई हैं। इस बात की जानकारी खुद कैटरीना ने दी है।

दरअसल कैटरीना ने एक फोटो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है। इस तस्वीर में जाह्नवी कपूर रिसेप्शनिस्ट की सीट पर बैठी हैं और लैंडलाइन फोन पर किसी से बात कर रही हैं।

कैटरीना ने तस्वीर के साथ लिखा,'जिम में बहुत खूबसूरत नई रिसेप्शनिस्ट आई हैं- जाह्नवी कपूर।' बता दें कि कैटरीना और जाह्नवी दोनों ही फिटनेस फ्रीक हैं।

दोनों को अक्सर जिम में वर्कआउट करते देखा जाता है। जल्द ही जाह्नवी की डेब्यू फिल्म 'धड़क' रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर भी हैं।

फिल्म 'धड़क' मराठी फिल्म 'सैराट' का हिंदी रीमेक है। फिल्म का प्रोडक्शन करण जौहर कर रहे हैं। यह फिल्म 20 जुलाई को रिलीज होगी।