
'गुलाबो सिताबो' की राइटर पर कहानी चुराने का आरोप, निर्देशक ने कहा- आरोप निराधार
मुंबई। अमिताभ बच्चन ( Amitabh Bachchan ) की फिल्म 'गुलाबो सिताबो' ( Gulabo Sitabo ) की राइटर जूही चतुर्वेदी ( Juhi Chaturvedi ) पर स्क्रीप्ट चुराने का आरोप लगा है। स्क्रीनराइटर राजीव अग्रवाल के बेटे अकीरा का आरोप है कि जूही ने उनके पिता की लिखी स्टोरी को कॉपी किया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, अकीरा ने 'गुलाबो सिताबो' के निर्माताओं को लीगल नोटिस भेजा है और मुंबई के जूहू पुलिस स्टेशन में इस संबंध में शिकायत भी दर्ज करवाई है। अमिताभ और आयुष्मान खुराना की प्रमुख भूमिकाओं वाली ये फिल्म 12 जून को ओटीटी पर रिलीज होगी।
View this post on InstagramA post shared by Amitabh Bachchan (@amitabhbachchan) on
फिल्म के निर्देशक शूजित सिरकार ( Shoojit Sircar ) का इस बारे में कहना है कि सिर्फ मूवी के ट्रेलर को देखकर आरोप लगाए गए हैं, जो निराधार हैं। उनका कहना है कि नोटिस के साथ मिली कहानी और फिल्म की कहानी बिल्कुल अलग है।
सिरकार ने कहा कि हमारी मूवी का कॉन्सेप्ट 2018 में रजिस्टर किया गया था। आरोपों में जिस प्रतियोगिता का जिक्र किया गया है, वह बहुत बाद में आयोजित की गई थी। साथ ही, जूही को तथाकथित स्क्रीप्ट की कॉपी कभी नहीं मिली। इस तथ्य को प्रतियोगिता के आयोजकों ने भी अपनी तरफ से कन्फर्म किया है।
View this post on InstagramA post shared by Amitabh Bachchan (@amitabhbachchan) on
सिरकार ने यह भी कहा कि 29 मई को स्कीनराइटर्स एसोसिएशन ने भी इस मामले में जूही के पक्ष में फैसला दिया था। इससे साफ है कि आरोप लगाने वाले इससे नाराज हुए। मामले को मीडिया और सोशल मीडिया में प्रचारित करने का मकसद फिल्म को नुकसान पहुंचाना ही है।
View this post on InstagramA post shared by Amitabh Bachchan (@amitabhbachchan) on
दूसरी तरफ, अकीरा के अनुसार उनके पिता राजीव अग्रवाल ने ये स्क्रीप्ट 'सिनेस्तान इंडियाज स्टोरीटेलर स्क्रीप्ट कॉन्टेस्ट' में प्रविष्टि के रूप में मार्च 2018 में दी थी। इस प्रतियोगिता की जूरी मेंबर्स में जूही चतुर्वेदी शामिल थीं। 28 जून, 2018 को कहानी की फाइनल स्क्रीप्ट दी गई। इसे जूरी का हर मेंबर देख सकता था। अकीरा के अनुसार, स्क्रीनराइटर्स एसोसिएशन के सामने भी जूही ने अपनी स्क्रीप्ट नहीं दी। उनके वकील को भी स्क्रीप्ट नहीं दी गई। इसके बाद कॉपीराइट उल्लंघन का मामला दर्ज करवाया गया।
View this post on InstagramA post shared by Amitabh Bachchan (@amitabhbachchan) on
गौरतलब है कि अमिताभ बच्चन 77 साल की उम्र में फिल्मों के साथ-साथ टीवी और विज्ञापनों के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन दिनों उनकी तीन फिल्मों 'चेहरे', 'झुंड', 'गुलाबो सिताबो' कतार में है। 'गुलाबो सिताबो' के अलावा दोनों फिल्में सिनेमाघरों में पहुंचने की उम्मीद है। 'चेहरे'में इमरान हाशमी तो 'गुलाबो सिताबो'में आयुष्मान खुराना पहली बार अमिताभ के साथ नजर आएंगे। अमिताभ की सक्रियता इसलिए भी उल्लेखनीय है कि वह 30 साल से मियासथीनिया ग्रेविस से जूझ रहे हैं। इस बीमारी से मांसपेशियां लगातार कमजोर होती जाती हैं और जरा-सी मेहनत थकान पैदा कर देती है।
Published on:
06 Jun 2020 07:39 pm

बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
