scriptएशिया की सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म बनी ‘गली बॅाय’, जोया अख्तर के हाथ लगा एक और बड़ा खिताब | gully boy wins best feature film at asian Academy Creative Awards | Patrika News

एशिया की सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म बनी ‘गली बॅाय’, जोया अख्तर के हाथ लगा एक और बड़ा खिताब

locationमुंबईPublished: Dec 08, 2019 10:30:16 am

Submitted by:

Riya Jain

फिल्म ‘गली बॅाय’ ( gully boy ) को एशियाई अकादमी क्रिएटिव अवार्ड्स में सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म के पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।

एशिया की सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म बनी 'गली बॅाय', जोया अख्तर के हाथ लगा एक और बड़ा खिताब

एशिया की सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म बनी ‘गली बॅाय’, जोया अख्तर के हाथ लगा एक और बड़ा खिताब

जोया अख्तर ( Zoya Akhtar ) के निर्देशन में बनी फिल्म ‘गली बॅाय’ ( Gully Boy ) को एशियाई अकादमी क्रिएटिव अवार्ड्स में सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म के पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। इससे पहले फिल्म को 92वें ऑस्कर अकादमी अवार्ड्स के लिए नामांकन भी मिला है। इसमें एक्टर रणवीर सिंह ( Ranveer Singh ) और आलिया भट्ट ( Alia Bhatt ) ने लीड किरदार अदा किया था। स्लम रैपर्स की कहानी पर आधारित यह फिल्म इस साल की क्लासिक फिल्मों में से एक बन गई है। इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न में ‘बेस्ट फिल्म’ का पुरस्कार भी जीत चुकी है और जल्द ही इसे जापान में रिलीज किया जाएगा। गौरतलब है कि ‘गली बॉय’ 14 फरवरी, 2019 को रिलीज हुई थी।

 

एशिया की सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म बनी 'गली बॅाय', जोया अख्तर के हाथ लगा एक और बड़ा खिताब
इस फिल्म के अलावा नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज ‘दिल्ली क्राइम’ को एशियाई अकादमी क्रिएटिव अवार्ड्स में बेस्ट ड्रामा सीरीज का खिताब मिला है।

एशिया की सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म बनी 'गली बॅाय', जोया अख्तर के हाथ लगा एक और बड़ा खिताब

अगर जोया के वर्कफ्रंट की बात करें तो फिल्म ‘गली बॉय’ के बाद जोया इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म पर काम कर रही हैं। खबरों के मुताबिक जोया की अगली फिल्म में दीपिका पादुकोण ( Deepika Padukone ) लीड रोल में दिखाई देंगी। एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी ( Siddhant Chaturvedi ) फिल्म में दीपिका के अपोजिट नजर आएंगे। हालांकि अभी तक फिल्म का टाइल फाइनल नहीं हुआ है। दीपिका और सिद्धांत की इस फिल्म का निर्देशन सकून बत्रा ( Shakun Batra ) करेंगे और यह फिल्म करण जौहर ( Karan Johar ) के बैनर तले बनेगी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो