5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

icon

प्रोफाइल

गरीबी में गुजरा गुलशन ग्रोवर का बचपन, कभी बेचते थे डिटर्जेंट और फिनाइल की गोलियां, ऐसे बने ‘बैड मैन’

बॉलीवुड के खूंखार विलेन में शुमार अभिनेता गुलशन ग्रोवर ( gulshan grover ) को इंडस्ट्री में बैड मैन के नाम से पहचाने जाते हैं....

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Bhup Singh

Jul 27, 2019

gulshan grover

gulshan grover

बॉलीवुड के खूंखार विलेन में शुमार अभिनेता गुलशन ग्रोवर ( Gulshan Grover ) को इंडस्ट्री में बैड मैन के नाम से पहचाने जाते हैं, लेकिन रियल लाइफ में उनकी इमेज बिल्कुल उलट है। उन्होंने फिल्म 'राम लखन' में केसरिया विलायती का किरदार निभाया था और उनका फेमस डायलॉग था 'आई एम बैड मैन'। इसी फिल्म के बाद गुलशन 'बैड मैन' के नाम से पहचाने जाने लगे। हाल ही में गुलशन की ऑटोबायोग्राफी बैड मैन ( autobiography Bad Man ) लॉन्च हुई है। इसमें उन्होंने अपनी जिंदगी के कई किस्सों के बारे में खुलकर बताया है। गुलशन ( gulshan grover ) ने बताया कि उन्होंने अपना बचपन गरीबी में गुजारा था। उनके पिता गरीब थे और उन्होंने उन्हें हमेशा ईमानदारी से काम करना सिखाया था।

कभी बेची डिटर्जेंट और फिनाइल की गोलियां
गुलशन ने अपनी निजी जिंदगी से जुड़े दिलचस्प फैक्ट्स के बारे में बात करते हुए बताया कि उन्होंने बचपन में बहुत मेहनत की। हाल ही में एक इंटरव्यू में गुलशन ने बताया कि वो कितनी मेहनत से अपनी स्कूल की फीस जमा करते थे। उन्होंने बताया कि वह स्कूल जाने से पहले घर-घर जाकर डिटर्जेंट पाउडर, फिनाइल की गोलियां और पोछे बेचते थे। तब जाकर वह अपनी स्कूल की फीस जमा करा पाते थे।

गुलशन की पहली फिल्म थी 'रॉकी'
गुलशन ने अपनी फिल्मों के बारे में बात करते हुए कहा कि उनकी पहली फिल्म 'हम पाचं' नहीं बल्कि 'रॉकी' थी। उन्होंने बताया कि 'रॉकी' की शूटिंग पहले शुरू हुई थी। गुलशन के वर्कफ्रंट की बात करते वह जल्द ही अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 'सूर्यवंशी' और 'गुड न्यूज' में नजर आएंगे।