गुरु रंधावा से मिल अनुपम खेर ने कहा- ‘मुझे प्यार वाला गाना सिखाओ’, सिंगर ने लिए मजे, सिखा दिया ये गाना
गुरु रंधावा को उनके बेहतरीन गानों के लिए जाना जाता है। इन्होंने एक से बढ़कर बढ़कर एक पंजाबी हिट दिए। आम जनता से लेकर सेलेब्स तक इनकी आवाज के फैन हैं। ऐसे में इन्हें देख दिग्गज कलाकार अनुपम खेर खुद को रोक नहीं पाए। और सिंगर से उन्हें गाना सिखाने की जिद करने लगे। अनुपम ने गुरु रंधावा से कोई प्यार वाला गाना सिखाने को कहा। इसपर सिंगर ने मजाकिया अंदाज में उनसे पूछा कि आप किसके लिए गाएंगे। इसके बाद गुरु ने उन्हें 'बन जा तू मेरी रानी, तेनू महल बना दूंगा'...गान सिखाया। दोनों का ये वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है।