बॉलीवुड

गुरुओं ने भरी थीं राजकुमार राव की फीस, गुरू पूर्णिमा पर ऐसे किया याद

Rajkumar Rao Said On: अभिनेता राजकुमार राव ने अपने गुरुओं और मार्गदर्शकों को याद करते हुए दिल छू लेने वाला किस्सा साझा किया और कहा...

2 min read
Jul 10, 2025
Rajkumar Rao (फोटो सोर्स: X )

Rajkumar Rao: हर सफल व्यक्ति के पीछे कुछ ऐसे लोग होते हैं जिनकी प्रेरणा, सहयोग और विश्वास ने उनकी ज़िंदगी की दिशा बदलती है। बता दें कि अभिनेता राजकुमार राव भी ऐसे ही एक प्रेरणादायक उदाहरण हैं, जिन्होंने गुरुपूर्णिमा के मौके पर अपने गुरुओं और मार्गदर्शकों को याद करते हुए दिल छू लेने वाला किस्सा साझा किया। अपनी सफलता का श्रेय अपने कई सालों के शिक्षकों को देते हैं और कहते हैं कि ये सब अपने गुरुओं की मदद के बिना मुमकिन नहीं था। साथ ही राजकुमार ने कहा जब वे एक्टिंग की पढ़ाई कर रहे थे, तब उनके पास फीस भरने के भी पैसे नहीं थे। ऐसे समय में उनके गुरुओं ने आगे आकर न सिर्फ उनका हौसला बढ़ाया, ,बल्कि उनकी एक्टिंग क्लास की फीस भी भरी।

ये भी पढ़ें

अक्षय कुमार हुए इमोशनल, पोस्ट में बताई वजह, बोले… रुला दिया

गुरू पूर्णिमा पर ऐसे किया याद राजकुमार राव अपने गुरु को

इसके बाद ही उन्होंने आगे ये बताया कि कैसे इन गुरुओं ने न सिर्फ उन्हें अभिनय के तकनीकी पहलू सिखाए, बल्कि आत्मविश्वास, धैर्य और अनुशासन की भी शिक्षा दी। दरअसल राजकुमार राव अपने उन गुरुओं को याद करते हुए कहा, "मेरे पास कोई एक नहीं, बल्कि कई गुरु हैं।" वे आगे कहते हैं, "मेरे मार्शल आर्ट के गुरु श्री यामीन, डांस सिखाने वाली कमलजीत मैम और मधुसूदन सर ने हर कदम पर मेरा साथ दिया। श्रीराम सेंटर और फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट के सभी गुरुओं ने मुझे एक्टिंग की दुनिया की गहराई से पहचान कराई।"

इस पर अभिनेता का कहना है वो अपने जीवन में शिक्षकों के योगदान को दिल से याद करते हैं। फिर उन्होंने आगे कहा "मेरे बचपन में मेरे गुरुओं ने बहुत बड़ी भूमिका निभाई। कुछ ने तो मुश्किल वक्त में दो-तीन साल तक मेरी स्कूल की फीस भी भरी।" बता दें कि इस वीकेंड आई फ़िल्म 'मालिक' में नज़र आए है। इसके साथ ही राजकुमार ने बुधवार को अपनी पत्नी पत्रलेखा के प्रेगनेंसी की जानकारी दी और फैंस के साथ ये खुशी साझा किया।

Published on:
10 Jul 2025 12:13 pm
Also Read
View All

अगली खबर