31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

200 करोड़ के करीब पहुंची ‘हनुमान’, 27वें दिन बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम, जानें बुधवार को कितने छापे नोट

Hanuman Box Office Collection 27: वर्ल्डवाइड कमाई के मामले में 'हनुमान' 300 करोड़ क्लब में शामिल हो गई है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लगातार अच्छी कमाई कर रही है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Chaube

Feb 08, 2024

hanuman_box_office_collection_27.jpg

Hanuman Box Office Collection 27: प्रशांत वर्मा निर्देशित और तेजा सज्जा स्टारर फिल्म 'हनुमान' बॉक्स ऑफिस पर बवाल काट रही है। 12 जनवरी को रिलीज हुई ये कम बजट की फिल्म को दर्शकों से भरपूर प्यार मिल रहा है। 'मेरी क्रिसमस', 'गुंटूर कारम' और 'फाइटर' जैसी फिल्मों के सामने इस फिल्म का जादू कम नहीं हुआ।

अब तक इतनी हुई कमाई
पहले हफ्ते में फिल्म ने 89.9 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। वहीं, दूसरे हफ्ते में 60.6 करोड़ रुपये और तीसरे हफ्ते में 29.95 करोड़ रुपये की कमाई करने में इस फिल्म ने सफलता हासिल की थी। चौथे हफ्ते में यह फिल्म तेजी से घरेलू टिकट खिड़की पर 200 करोड़ के आंकड़े की ओर बढ़ रही है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक चौथे मंगलवार को फिल्म ने एक करोड़ 20 लाख रुपये का कलेक्शन किया। इसके साथ ही फिल्म की कुल कमाई 190.93 करोड़ रुपये हो गई है।

अब तक इतनी हुई कमाई
पहले हफ्ते में फिल्म ने 89.9 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। वहीं, दूसरे हफ्ते में 60.6 करोड़ रुपये और तीसरे हफ्ते में 29.95 करोड़ रुपये की कमाई करने में इस फिल्म ने सफलता हासिल की थी। चौथे हफ्ते में यह फिल्म तेजी से घरेलू टिकट खिड़की पर 200 करोड़ के आंकड़े की ओर बढ़ रही है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक चौथे मंगलवार को फिल्म ने एक करोड़ 20 लाख रुपये का कलेक्शन किया। इसके साथ ही फिल्म की कुल कमाई 190.93 करोड़ रुपये हो गई है।

27वें दिन फिल्म ने किया इतना कलेक्शन
सैकनिल्क की शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक, बुधवार को फिल्म ने ₹ 0.90 करोड़ का धांसू कलेक्शन कर लिया है। 27 दिनों के कलेक्शन के साथ फिल्म ने अब तक ₹ 192.03 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।

यह भी पढ़ें: बिहार पॉलिटिक्स पर बेस्ड इन सीरीज को देख घूम जायेगा दिमाग, ओटीटी पर मचा रखा एंटरटेनमेंट का तहलका, देखें लिस्ट

Story Loader