
Jackie Shroff Birthday: Jackie Shroff elder brother death story
बॅालीवुड इंडस्ट्री के मशहूर स्टार Jackie Shroff आज 62 साल के हो गए हैं। जग्गू दादा के नाम से मशहूर जैकी का जन्म 1 फरवरी, 1957 को हुआ था। क्या आप जानते हैं देश के टॅाप स्टार्स में गिने जाने वाले जग्गू दादा का बचपन काफी मुश्किलों से भरा था।
एक इंटरव्यू के दौरान जैकी ने बताया था कि उनका एक बड़ा भाई था, जिसकी 17 साल की उम्र में ही मौत हो गई थी। उस वक्त वह मात्र 10 साल के थे। उनकी मौत पानी में डूबने के कारण हुई थी।
दरअसल, सिमी ग्रेवाल के चैट शो में जैकी ने इस कहानी का जिक्र किया था। उन्होंने बताया, ' मेरा भाई हमारी चॉल का असली जग्गू दादा था। जब भी हमारी बस्ती के लोगों को जरुरत पड़ती थी, वह मदद के लिए तैयार रहता था। 17 साल की उम्र में एक दिन जब उसने समुद्र में एक आदमी को डूबते देखा तो उसे बचाने के लिए पानी में छलांग लगा दी। उसे तैरना नहीं आता था, इसलिए वह भी डूबने लगा। तब मैंने एक केबल लाइन उसकी ओर फेंकी। उसने केबल पकड़ भी ली। लेकिन कुछ पल के बाद ही वह उनके हाथ से फिसल गई।'
जैकी ने आगे बताया, 'मैं तब छोटा था और बहुत डर गया था। मैं खड़े होकर उसे डूबते देखता रहा। इसके बाद मैंने तय किया कि मैं भी अपनी बस्ती के लोगों की रक्षा अपने भाई की तरह ही करूंगा और फिर मैं जग्गू दादा बन गया।' जैकी के मुताबिक, उनके भाई मिल वर्कर थे और मौत से एक महीने पहले ही उनकी जॉब लगी थी।'
Published on:
01 Feb 2019 10:02 am

बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
