बॉलीवुड

Birthday Special: सुसाइड नोट में जिया खान ने किए थे चौंकाने वाले खुलासे, करा चुकी थीं अबॉर्शन, होती थीं रोज टॉर्चर..

मैं तुमसे सिर्फ प्यार चाहिती थी। मैंने तुम्हारे लिए सब कुछ किया। मैं हम दोनों के लिए काम कर रही थीं।

2 min read
Feb 20, 2019
Jiah Khan

बॉलीवुड इंडस्ट्री में बेहद ही कम उम्र में अपनी पहचान बनाने वाली Actress Jiah Khan का आज जन्मदिन हैं। 'निःशब्द', 'हाउसफुल' जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं जिया खान महज 25 साल की उम्र में ही दुनिया को अलविदा कह गई थीं। उनकी मौत आज भी एक गुत्थी बनी हुई है। उन्होंने साल 2013 में अपने मुंबई के जुहू स्थित घर में सुसाइड कर लिया था। मौत के एक हफ्ते बाद जिया की बहन को एक लेटर मिला था। इस लेटर में जिया ने बहुत सारी बातों का जिक्र किया था।

रिपोर्ट्स के मुताबिक जिया खान ने 3 जून, 2013 को रात 9:37 मिनट पर अपनी मां राबिया खान से फोन पर आखिरी बात की थी। इस बात चीत में जिया की मां ने उनसे कहा था कि कुछ खा लेना क्योंकि वह काफी दुबली हो गई हैं। इसके दो घंटे बाद रात 11:20 बजे जब राबिया घर पहुंची तो उन्होंने जिया खान की बॉडी फंखे से लटकी हुई मिली। जिया को इस तरह से लटका देख उनकी मां के होश उड़ गए थे। वहीं जिया की मौत के एक हफ्ते बाद उनकी बहन कविता को छह पन्नों का एक लेटर मिला। इस लेटर में जिया की हेंडराइटिंग साफ नजर आ रही थी। हालांकि, इस लेटर में किसी का नाम नहीं लिखा था। लेकिन, ये जिया के बॉयफ्रेंड सूरज पंचोली की तरफ इशारा कर रहा था।

जिया ने इस लेटर में अपनी जिंदगी के उन खराब पलों के बारे में जिक्र किया था, जिसकी वजह से पूरी तरह से टूट गई थीं। शायद उनकी मौत के पीछे की वजह भी यही हो। इस लेटर में उन्होंने लिखा था, 'तुम्हारी जिंदगी औरतें और पार्टियां हैं। मेरी तुम और मेरा काम। जब मैं बहुत गहराई से टूट गई तो मैंने अपना बच्चा गिरा दिया। तुमने मेरा क्रिसमस खराब कर दिया और मेरा बर्थडे डिनर भी। तुम वेलेंटाइन डे में भी मुझसे अलग रहे। तुमने मुझसे वादा किया था कि तुम मुझसे एक साल के अंदर शादी करोगे। मुझे नहीं पता तुमसे ये बात कैसे कहूं लेकिन अब मेरे पास खोने के लिए कुछ भी नहीं है। मैं पहले ही सब कुछ खो चुकी हूं। अगर तुम इसे पढ़ रहे हो तो शायद मैं जा चुकी होंगी। तुम मुझे रोज टॉर्चर करते हो। अब मेरे पास सांस लेने के लिए कोई वजह नहीं बची। मैं तुमसे सिर्फ प्यार चाहिती थी। मैंने तुम्हारे लिए सब कुछ किया। मैं हम दोनों के लिए काम कर रही थीं। मेरा भविष्य बर्बाद हो गया है। मेरी खुशियां मुझसे छीन ली गई है। तुमने कभी मेरे प्यार को सराहा नहीं। मेरा सेल्फ रिसेपक्ट और कॉन्फिडेंस नहीं बचा। मेरा जो भी टैलेंट, महत्वकांक्षाएं थीं तुमने सब छीन लिया। तुमने मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी है।'

Published on:
20 Feb 2019 01:44 pm
Also Read
View All

अगली खबर